UP में फिर किसानों ने सकारी स्कूल में बंद किये आवारा गोवंश, पढ़ाई रोकी
शिकायत के बाद पुलिस पहुंची लेकिन वह भी
भदोही . भदोही में एक बार फिर छुट्टा गोवंश के आतंक से परेशान किसानों ने मवेशियों को सरकारी स्कूलों में बांधकर स्कूल बंद करा दिया है, जिससे नौनिहालों की पढ़ाई रुक गयी है। शिकायत के बाद पुलिस वहां पहुंची लेकिन स्कूल खाली नहीं करा सकी।
मामला औराई विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय शुकुलपुर और पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकविरा का है जहां छुट्टा गोवंशों से लगातार बर्बाद होने पर परेशान किसानों ने उन्हें स्कूल परिसर और भवन के एंड में बांध दिया। सुबह जब शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो उन्हें वहां पठन-पाठन से रोक दिया गया, जिससे बच्चे पढ़ नहीं सके। किसानों का आरोप है कि जिला प्रशासन छुट्टा मवेशियों से छुटकारा दिलाने में असफल है, जिसके चलते किसानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है।
मवेशी लगातार फसल खराब कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि मवेशियों को आश्रय स्थल ले जाया जाए। गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले भवानीपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में भी किसानों ने छुट्टा मवेशियों को विद्यालय में बंद करा दिया था जिसके बाद जिला प्रशासन ने विद्यालय को पशुओ से खाली कराया। वहीं अब बीएसए अमित कुमार का कहना है कि विद्यालय में मवेशियों के बांधे जाने की सूचना मिली है और जल्द ही जगह खाली करा ली जाएगी।
By Mahesh Jaiswal