महराजगंज : पुरानी पेंशन बहाली हेतु UPPSS/OPRF के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में जनपद के समस्त संगठनों के पदाधिकारियों ने की शिरकत 6 फरवरी से महाहड़ताल का बजा डंका, क्लिक कर पूरी खबर देखें ।
महराजगंज । पुरानी पेंशन बहाली की एक सूत्रीय माँग को लेकर 6 फरवरी से सभी शिक्षक और कर्मचारी महा हड़ताल करते हुए ताला बन्दी कर बोर्डपरीक्षा का भी बहिष्कार करेंगे तथा इस दौरान किसी प्रकार की ड्यूटी नहीं करेंगे और ना ही अधिकारियों के फोन उठाएंगे । यदि अतिशीघ्र पुरानी पेंशन बहाली का आदेश न हुआ तो 12 फरवरी के बाद प्रान्तीय अध्यक्ष डा दिनेश चन्द्र शर्मा और संयोजक इं0 हरिकिशोर तिवारी के आह्वान पर आकस्मिक सेवाएं भी बन्द की जा सकती हैं।
यह बात उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी ने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कैम्प कार्यालय महराजगंज पर जनपदीय कार्यकारिणी एवं ब्लाक अध्यक्ष/मंत्रियों और जनपद के सभी विभागों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा और साथ ही यह भी निर्देश दिया कि समस्त विकास खंडों में 5 फरवरी को प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर पाँच टीम बना कर विद्यालय विद्यालय जाकर शिक्षकों को जागरूक किया जाएगा और 5 को ही जनपद मुख्यालय पर जन जागरण रैली का आयोजन किया जाएगा । उसके उपरांत 6 फरवरी से पुरानी पेंशन बहाली मंच में शामिल सभी संगठन महाहड़ताल पर रहेंगे इस दौरान कोई भी शिक्षक कर्मचारी किसी विभागीय आदेश का पालन नहीं करेगा और यदि 12 फरवरी तक पुरानी पेंशन बहाली का आदेश नहीं होता है तो मंच में शामिल आकस्मिक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी भी हड़ताल पर जा सकते हैं, लेकिन यह लड़ाई बगैर पेंशन बहाली के समाप्त नहीं होगी। सभी शिक्षक एवं कर्मचारी इस आन्दोलन को समाप्त करवाने के लिए किसी भी धमकी और आदेश से न घबरायें यदि आवश्यक हुआ तो पुरानी पेंशन बहाली मंच किसी भी कठोर से कठोर निर्णय लेने के लिए हर समय तैयार है।
संघ/बहाली मंच के जिलामंत्री/वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्र ने कहा की पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई हमारे भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस आन्दोलन में कोई लापरवाही नहीं करनी है, अपने अधिकारों और कर्तव्यों के लिए जागरुक होकर महाहड़ताल में सभी साथियों को सहयोग हेतु जागरूक करें और सभी अपने दायित्व का निर्वहन भी करना होगा।
संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने कहा कि 6 फरवरी से 12 फरवरी तक महा हड़ताल में सभी विकास खण्डों के शिक्षक और शिक्षिकायें विद्यालयों में ताला बन्दी कर प्रातः 10:00 बजे निर्धारित धरने की जगह पर उपस्थित होकर धरना एवं प्रदर्शन करेंगे और महाहड़ताल को बल प्रदान करेंगे ।
संयोजक श्रीभागवत सिंह ने कहा पुरानी पेंशन बहाली एक बहुत बड़ी लड़ाई है इसको जीतने के लिए हम सबको मात्र अपना लक्ष्य पुरानी पेंशन बहाली की ओर देखते हुए अलग-अलग गुटों में विभाजित ना होकर पूर्ण एकता शक्ति के साथ इस महा हड़ताल के आंदोलन में प्रतिभाग कर अपनी एकता शक्ति का ऐतिहासिक प्रदर्शन करना है।
संघ/मंच के कोषाध्यक्ष मनौवर अली ने कहा सभी शिक्षक एवं शिक्षिका बोर्ड परीक्षा ड्यूटी प्राप्त ना करें क्योंकि जब तक हमें पुरानी पेंशन नहीं मिलेगी तब तक हम कोई कार्य नहीं करेंगे और सभी विभागीय कार्यों का पूर्णतया बहिष्कार करेंगे ।
अन्त में आप सबको बताते चलें की शिक्षामित्र सहित समस्त संगठनों के अध्यक्ष मंत्री ने एक सुर से महाहड़ताल का समर्थन करते हुए महाहड़ताल को सफल बनाने की प्रतिबद्धता प्रकट की ।
बैठक में UPPSS जनपद महराजगंज के ब्लाकवार अध्यक्ष/मंत्री जिन्होंने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की,
1-श्री राघवेन्द्र पाण्डे (अध्यक्ष) / मनौवर अली(मंत्री/जिलाकोषाध्यक्ष) -नौतनवां
1-श्री राघवेन्द्र पाण्डे (अध्यक्ष) / मनौवर अली(मंत्री/जिलाकोषाध्यक्ष) -नौतनवां
2-श्री धनप्रकाश त्रिपाठी (अध्यक्ष) / हरिश्चन्द्र चौधरी (मंत्री)-लक्ष्मीपुर
3-श्री अलाउद्दीन खान (अध्यक्ष) / अनूप कुमार (मंत्री)-बृजमनगंज
4-श्री देवेन्द्र मिश्र (अध्यक्ष) / नन्दलाल यादव (मंत्री)-धानी
5-श्री प्रद्युम्न सिंह (अध्यक्ष) / आनन्दपाल गौतम (मंत्री)-फरेन्दा
6-श्री बैजनाथ सिंह (अध्यक्ष/वरिष्ठ उपाध्यक्ष) / अखिलेश पाठक (मंत्री)-सदर
7-श्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र (अध्यक्ष/जिलामंत्री/वरिष्ठ उपाध्यक्ष) / लालबिहारी (मंत्री)-सिसवां
8-श्री अभय दूबे (अध्यक्ष) / गोपाल पासवान (मंत्री)-मिठौरा
9-श्री अरविन्द गुप्ता (अध्यक्ष) / राजू सिंह (मंत्री)-घुघुली
10-श्री हरीश शाही (अध्यक्ष) / रामसमुझ मौर्या (मंत्री)-पनियरा
11-श्री विरेन्द्र सिंह (अध्यक्ष) / अतिकुर्रहमान (मंत्री)-पड़तावल
12-श्री सीताराम जयसवाल (अध्यक्ष) / धन्नू चौहान (मंत्री)-निचलौल
सहित शिक्षामित्र संघ के राधेश्याम गुप्ता और कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी, सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रद्युमन सिंह, राजस्व संग्रह अमीन संघ के जिलाध्यक्ष जगजीवन पटेल, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष सुनीता पटेल, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष सतीश चंद्र चतुर्वेदी, विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश नारायण वर्मा, विकास भवन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष बृजभूषण पटेल आदि पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
सहित शिक्षामित्र संघ के राधेश्याम गुप्ता और कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी, सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रद्युमन सिंह, राजस्व संग्रह अमीन संघ के जिलाध्यक्ष जगजीवन पटेल, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष सुनीता पटेल, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष सतीश चंद्र चतुर्वेदी, विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश नारायण वर्मा, विकास भवन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष बृजभूषण पटेल आदि पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।