10 केंद्रों पर नवोदय की प्रवेश परीक्षा देंगे 6166 परीक्षार्थी
जागरण संवाददाता, महराजगंज छह अप्रैल को जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर नवोदय के कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा के लिए समस्त केंद्रों पर कुल 6166 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। सभी परीक्षार्थियों को अपना प्रवेशपत्र नवोदय विद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। नवोदय विद्यालय के प्राचार्य जनार्दन उपाध्याय ने बताया कि एमपी पब्लिक इंटर कालेज फरेंदा में फरेंदा व धानी ब्लाक के 790 परीक्षार्थी तथा माडर्न एकेडमी नौतनवा में नौतनवा व लक्ष्मीपुर ब्लाक के 618 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसी प्रकार मसीह सेवाश्रम स्कूल में निचलौल ब्लाक के 584, कार्मल इंटर कालेज धनेवा में मिठौरा ब्लाक के 506, सेंट जोसेफ स्कूल सिसवा में सिसवा ब्लाक के 517, अल्माइटी इंटर कालेज में बृजमनगंज ब्लाक के 643, सेंट जोसेफ स्कूल महराजगंज में सदर ब्लाक के 716, डीएवी इंटर कालेज में घुघली ब्लाक के 454, दलसिंगार इंटर कालेज रतनपुरवा में पनियरा ब्लाक के 829 तथा सावित्री इंटर कालेज में परतावल ब्लाक के 509 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर एक बजकर 30 मिनट तक चलेगी। सभी पंजीकृत परीक्षार्थियों का प्रवेशपत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे वह कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं।
छह अप्रैल को होगी कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा
नौतनवा व फरेंदा में होगी दो-दो ब्लाक की परीक्षा