बीएसए ने कराया औचक निरीक्षण, 10 गैरहाजिर मिले
जागरण संवाददाता फतेहपुर डीएम के निरीक्षण से खुली पोल के बाद बीएसए ने मंगलवार को असोथर...
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : डीएम के निरीक्षण से खुली पोल के बाद बीएसए ने मंगलवार को असोथर ब्लाक का सघन निरीक्षण करवाया। 8 खंड शिक्षाधिकारियों को एक साथ ब्लाक क्षेत्र प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एक सौ विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिसमें 10 शिक्षक-शिक्षिकाएं बिना सूचना के गायब मिले। इसी तरह 7 शिक्षामित्र और तीन अनुदेशक भी गायब मिले हैं। अध्यापकों का एक दिन का वेतन और शिक्षामित्र तथा अनुदेशकों का एकदिन का मानदेय अवरुद्ध कर दिया गया है। बीएसए ने कहाकि औचक निरीक्षण का क्रम चलता रहेगा। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कामचोरी और स्कूलों से बिना सूचना के गायब रहने की दूसरी और तीसरा मामला पकड़ में आने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।