1140 परीक्षकों ने जांची 62 हजार उत्तर पुस्तिकाएं
प्रतापगढ़ : यूपी बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन के चौथे दिन सोमवार को चार परीक्षा केंद्रों पर 1140 परीक्षकों ने 62 हजार उत्तर पुस्तिकाएं जांची। उधर, भारी संख्या में परीक्षक गैर हाजिर रहे।
केपी कालेज, जीआइसी में इंटर और तिलक, पीबी इंटर कालेज में हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाएं जांची जा रही है। सोमवार को चारों परीक्षा केंद्रों पर 62727 उत्तर पुस्तिकाओँ का मूल्यांकन हुआ। केपी कालेज में 8949, जीआइसी में 17480, तिलक में 18172 और पीबी कालेज में 18126 उत्तर पुस्तिकाएं जांची गई। अब तक एक लाख 16 हजार 159 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। कुल छह लाछ 67 हजार 594 उत्तर पुस्तिकाएं जांची जानी है। वहीं सोमवार को 2919 सहायक परीक्षकों में से 1779 गैर हाजिर रहे।
जिला अस्पताल में चालू हुई बर्न यूनिट
862 परीक्षार्थियों ने छोड़ दिया मैदान : उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षा में सोमवार को 862 परीक्षार्थियों ने मैदान छोड़ दिया। पहली पाली में पूर्व मध्यमा प्रथमा में 1058 परीक्षार्थियों में से 421, उत्तर मध्यमा द्वितीय में 614 में से 78 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। दूसरी पाली में पूर्व मध्यमा प्रथम में 40 में से 28, पूर्व मध्यमा द्वितीय में 659 में से 133 और उत्तर मध्यमा द्वितीय में 660 में से 202 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
48 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा : राज्य विश्वविद्यालय प्रयागराज की परीक्षा में एमडीपीजी कालेज में सोमवार को 48 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। पहली पाली में 1012 में से 976 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि दूसरी पाली में 551 परीक्षार्थियों में से 11 ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई।
Posted By: Jagran