तीन प्रधानाध्यापक निलंबित, 14 का वेतन रोका
जागरण संवाददाता कन्नौज बेसिक शिक्षा विभाग में तमाम प्रयासों के बाद शिक्षा व्यवस्था पटरी पर नह...
जागरण संवाददाता, कन्नौज : बेसिक शिक्षा विभाग में तमाम प्रयासों के बाद शिक्षा व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही है। बुनियादी शिक्षा की गुणवत्ता देखने निकले खंड शिक्षा अधिकारी को कई स्कूल बंद मिले। बीइओ की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने तीन प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया, जबकि 14 का वेतन रोक दिया।
बुधवार को सदर ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी अरविद कुशवाहा ने प्राथमिक विद्यालय गंगूपुरवा का औचक निरीक्षण किया। यहां 2:45 पर ताला लगा मिला। बीएसए ने प्रधानाध्यापक अभय कुमार को निलंबित कर दिया, जबकि सहायक सुरेंद्र, शिक्षामित्र अरविद सिंह व मिथलेश कुमारी का वेतन रोक दिया। प्राथमिक विद्यालय जलालपुर कटरी बांगर में 2.28 पर ताला लगा था। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका रूबी बेगम को निलंबित तथा सहायक दीपशिखा, किरन वर्मा, शिक्षामित्र रामबरन का वेतन रोक दिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय जलालपुर कटरी बांगर में भी ताला लगा पाया गया। इस पर प्रधानाध्यापक राजनारायण को निलंबित करते हुए सहायक तरुणा राठौर, विमलेश कुमार, अनुदेशक शैलेष कुमार का वेतन रोक दिया। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय अकौड़नपुर्वा में सहायक अमर त्रिवेदी, डहलेपुर में प्रधानाध्यापिका सुनीता पाठक, जहानपु के सहायक अध्यापक मुकेश कुमार भी निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए गए, जिस पर वेतन रोक दिया। बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।