शोध पात्रता परीक्षा संपन्न उत्तर कुंजी 14 को
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। पहली बार ऑनलाइन पद्धति से संचालित इस परीक्षा के दूसरे दिन 19 विषयों के 2633 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। अभ्यर्थी 14 मार्च से अपने प्रश्नपत्र और दिए गए उत्तरों के साथ ही सही उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकेंगे। 1शोध पात्रता परीक्षा के समन्वयक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि अभ्यर्थियों ने जिस प्रकार विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था, ठीक उसी तरह अपना प्रश्नोत्तर विवरण भी डाउनलोड कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आमतौर पर अभ्यर्थियों को प्रश्न बुकलेट, अपने द्वारा दिए गए उत्तर और सही उत्तर कुंजी को अलग-अलग डाउनलोड करना पड़ता था और फिर तीनों का मिलान करना होता था, लेकिन अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इस बार इन तीनों को एकीकृत कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को एक ही साथ प्रश्न, उनके सभी विकल्प, अभ्यर्थी द्वारा दिया गया उत्तर और सही उत्तर देखने के लिए उपलब्ध होगा। प्रो. सिन्हा ने बताया कि 14 मार्च की सुबह सभी विषयों के प्रश्नोत्तर विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे ताकि अभ्यर्थी उसे डाउनलोड कर सकें। यदि उन्हें किसी प्रश्न पर आपत्ति है तो वे वहीं से ऑनलाइन आपत्ति भी दर्ज करा सकेंगे। 16 मार्च की मध्यरात्रि तक आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी और उसके निस्तारण के बाद साक्षात्कार के लिए अर्ह अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।