बीएड प्रवेश परीक्षा अब 15 अप्रैल को
जागरण संवाददाता, बरेली : उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तारीख पर ऊहापोह खत्म हो गई। शासन ने चुनाव आयोग से चर्चा के बाद 15 अप्रैल को परीक्षा कराने की हरी झंडी दे दी है। पहले प्रश्न पत्र की परीक्षा सुबह नौ बजे से 12 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरे प्रश्न पत्र की अपरान्ह दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। सोमवार को प्रवेश परीक्षा आयोजक एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने बीएड प्रवेश परीक्षा की नई तिथि का एलान किया। पहले यह परीक्षा 11 अप्रैल को प्रस्तावित थी। बाद में चुनाव कार्यक्रम घोषित हुआ। प्रदेश में पहले चरण का लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल को पड़ रहा है, इसलिए नई तिथि चयनित की गई है। रुविवि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। नोडल केंद्र सेंटर फाइनल कर रिपोर्ट भेज रहे हैं। अप्रैल के पहले सप्ताह में वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी हो जाएंगे। 1छह लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल : बीएड में प्रवेश के लिए इस बार रिकॉर्ड 6.03 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जो संख्या गत वर्ष से करीब दो लाख ज्यादा है। रुविवि प्रशासन ने प्रदेश के 15 शहरों में परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। 1जागरण संवाददाता, बरेली : उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तारीख पर ऊहापोह खत्म हो गई। शासन ने चुनाव आयोग से चर्चा के बाद 15 अप्रैल को परीक्षा कराने की हरी झंडी दे दी है। पहले प्रश्न पत्र की परीक्षा सुबह नौ बजे से 12 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरे प्रश्न पत्र की अपरान्ह दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। सोमवार को प्रवेश परीक्षा आयोजक एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने बीएड प्रवेश परीक्षा की नई तिथि का एलान किया। पहले यह परीक्षा 11 अप्रैल को प्रस्तावित थी। बाद में चुनाव कार्यक्रम घोषित हुआ। प्रदेश में पहले चरण का लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल को पड़ रहा है, इसलिए नई तिथि चयनित की गई है। रुविवि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। नोडल केंद्र सेंटर फाइनल कर रिपोर्ट भेज रहे हैं। अप्रैल के पहले सप्ताह में वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी हो जाएंगे। 1छह लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल : बीएड में प्रवेश के लिए इस बार रिकॉर्ड 6.03 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जो संख्या गत वर्ष से करीब दो लाख ज्यादा है। रुविवि प्रशासन ने प्रदेश के 15 शहरों में परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। 1बीएड की परीक्षा का कार्यक्रम जारी हो गया है। 15 अप्रैल को दो पालियों में परीक्षा होगी। वेबसाइट पर भी ये सूचना फ्लैश कर दी गई है।1प्रो. बीआर कुकरेती, राज्य समन्वयक-बीएड प्रवेश परीक्षा