लखनऊ : प्राइमरी व जूनियर स्कूलों की वार्षिक परीक्षाएं 16 मार्च से, बीएसए ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम, दो लाख 29 हजार बच्चे होंगे शामिल
लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी। बुधवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अमर कान्त सिंह ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि परीक्षाएं 25 मार्च तक चलेंगी। खंड शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
राजधानी में 2031 प्राइमरी और जूनियर स्कूल संचालित हैं। इसमें करीब दो लाख 29 हजार बच्चे पंजीकृत हैं। बीएसए ने बताया कि कक्षा एक में सिर्फ मौखिक परीक्षा होगी। जबकि बाकी की कक्षाओं के छात्रों की लिखित परीक्षा होगी। कक्षा दो से पांच तक के छात्र-छात्राओं के चार प्रश्न पत्र होंगे। इनकी परीक्षाएं 23 मार्च को खत्म होंगी। जबकि कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के 6 प्रश्न पत्र होंगे। इनकी परीक्षाएं 25 मार्च को समाप्त होंगी।