170 स्कूलों में प्रवेश को लेकर संकट
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर में नई मान्यता, नए विषयों की मान्यता व मान्यता विस्तार के लिए आवेदन करने वाले करीब 170 स्कूलों में नए सत्र में प्रवेश पर संशय के बादल छाए हैं। इन स्कूलों की मान्यता की संस्तुति शासन को भेज दी गई है, लेकिन करीब दो महीने बाद भी शासनादेश जारी नहीं हुआ है। आचार संहिता लागू हो जाने के बाद स्कूल प्रबंधन ऊहापोह में हैं। इन स्कूलों को मान्यता के लिए जिला समिति व क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय से अनुमोदन मिल चुका है। माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज में हुई मान्यता समिति की बैठक में सारी शर्ते पूरी मानकर मान्यता के लिए संस्तुति कर दी गई है। इनमें करीब 100 स्कूल नई मान्यता के हैं। शासन के आदेश के अनुसार बिना मान्यता मिले कोई स्कूल संचालित नहीं हो सकता है। ऐसे में इन स्कूलों में मान्यता का आदेश जारी होने से पहले प्रवेश नहीं लिए जा सकेंगे।
मान्यता को लेकर अभी नहीं जारी हो सका है शासनादेश
दो महीने पहले ही माध्यमिक शिक्षा परिषद कर चुका मान्यता की संस्तुति
मान्यता की बैठक में सभी शर्ते पूरी करने वाले स्कूलों को मान्यता के लिए संस्तुति कर दी गई है। पत्रवलियां शासन को भेज दी गई हैं। भरोसा है कि इस महीने के अंत में शासनादेश जारी हो जाएगा।
योगेंद्र नाथ सिंह, क्षेत्रीय सचिव