178 परीक्षकों ने जांची 10985 उत्तर पुस्तिकाएं
जासं, महराजगंज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में परीक्षकों की उपस्थिति मंगलवार को भी भले ही कम पाई गई, मगर मूल्यांकन की रफ्तार तेज रही। तीनों केंद्रों पर उपस्थित 178 परीक्षकों ने कुल 10985 उत्तर पुस्तिकाएं जांची। फरेंदा स्थित जयपुरिया कालेज के प्रधानाचार्य शाकिर अली ने बताया कि केंद्र पर नियुक्त 244 उप प्रधान परीक्षक व 28 परीक्षकों के सापेक्ष 18 परीक्षकों व 11 उप प्रधान परीक्षकों ने हाईस्कूल की 2754 उत्तर पुस्तिका जांची। महराजगंज इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बताया कि केंद्र पर 19 उप प्रधान परीक्षक के स्थान पर आठ उप प्रधान परीक्षकों और 184 परीक्षकों के स्थान पर 40 परीक्षकों ने हाईस्कूल की 2140 उत्तर पुस्तिकाएं जांची। जीएसवीएस इंटर कालेज के मेजर अखिलेश्वर राव ने बताया कि केंद्र पर 38 उप प्रधान परीक्षक और 328 के सापेक्ष 24 उप प्रधान परीक्षकों व 120 परीक्षकों द्वारा इंटर की 8218 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। परीक्षकों के जांच की रफ्तार मंगलवार को तेज मिली। प्रति परीक्षक कांपी जांचने का औसत 61 रहा। हाईस्कूल के मूल्यांकन केंद्र सेट आनंदराम जयपुरिया कालेज में मूल्यांकन का कार्य समाप्त हो गया।कापियों का मूल्यांकन करते शिक्षक ’ जागरण