शारदा एप का कार्य पूरा न होने पर 18 का रोका वेतन
संवादसूत्र बलरामपुर खंड शिक्षा अधिकारी मनीराम वर्मा ने आठ मार्च को छह परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया था। जिसमें शारदा एप का कार्य पूरा न होने समेत अन्य लापरवाही सामने आई थी। बीईओ की आख्या पर बीएसए हरिहर प्रसाद ने 11 शिक्षकों का वेतन व सात शिक्षामित्रों का मानदेय अग्रिम आदेशों तक रोक दिया है। बीएसए ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय रामनगर में सहायक अध्यापक ममता व शिक्षामित्र दुर्गा देवी मौजूद मिलीं थी। जबकि सहायक अध्यापक वर्षा गुप्ता बिना सूचना के अनुपस्थित रहीं। 102 पंजीकृत बच्चों में से...
बलरामपुर : खंड शिक्षा अधिकारी मनीराम वर्मा ने आठ मार्च को छह परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया था। जिसमें शारदा एप का कार्य पूरा न होने समेत अन्य लापरवाही सामने आई थी। बीईओ की आख्या पर बीएसए हरिहर प्रसाद ने 11 शिक्षकों का वेतन व सात शिक्षामित्रों का मानदेय अग्रिम आदेशों तक रोक दिया है।
बीएसए ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय रामनगर में सहायक अध्यापक ममता व शिक्षामित्र दुर्गा देवी मौजूद मिलीं थी। जबकि सहायक अध्यापक वर्षा गुप्ता बिना सूचना के अनुपस्थित रहीं। 102 पंजीकृत बच्चों में से सिर्फ दो मौजूद मिले। शारदा एप का कार्य पूरा न मिलने पर तीनों का वेतन रोक दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय कैलाशगढ़ की सहायक अध्यापक मनीषा शुक्ला व शिक्षामित्र वंशराज मौजूद मिले। सहायक अध्यापक अखिलेश तिवारी व शिक्षामित्र रजनीश सिंह बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। प्रावि सेवरहा में सहायक अध्यापक प्रतिभा वर्मा व अनुजा चौहान मौजूद मिलीं। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका रूपाली गुप्ता व शिक्षामित्र धर्मेंद्र प्रताप चौधरी अवकाश पर थे। प्रावि भुसैलवा में सहायक अध्यापक ऋचा वर्मा, उजाला वर्मा, शिक्षामित्र रामप्रताप मौर्य व रामफेरन मौजूद मिले। प्रावि परसा पुरैना में सहायक अध्यापक अमिता शाक्यवार व प्रतिभा चौधरी मौजूद मिलीं। शिक्षामित्र उमा श्रीवास्तव अवकाश पर थीं। इन सभी स्कूलों में शारदा एप का कार्य पूरा न मिलने पर समस्त स्टाफ का वेतन रोक दिया गया है। बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय परसा पुरैना में प्रधानाध्यापक जानकी प्रसाद व सहायक अध्यापिका रीतू चौहान मौजूद मिलीं। विद्यालय में रंगाई-पोताई न होने पर शीघ्र कराने का निर्देश दिया गया है।