स्वीकृति मिलीं तो जिले में खुलेंगे 20 नए विद्यालय
बेसिक शिक्षा विभाग जिले के 20 बस्तियों के प्राथमिक व उच प्राथमिक विद्यालय के निर्माण कराने की तैयारी में जुटा है। इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें 18 प्राथमिक व दो उच प्राथमिक विद्यालय बनकर तैयार होने के बाद करीब पांच हजार बचे लाभान्वित होंगे।...
संतकबीर नगर : बेसिक शिक्षा विभाग जिले के 20 बस्तियों के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के निर्माण कराने की तैयारी में जुटा है। इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें 18 प्राथमिक व दो उच्च प्राथमिक विद्यालय बनकर तैयार होने के बाद करीब पांच हजार बच्चे लाभान्वित होंगे।
जनपद के नौ ब्लाक में 1075 प्राथमिक व 443 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। अभी भी तीन दर्जन से अधिक बस्तियों में विद्यालय नहीं है। यहां के बच्चों को दूर के गांव में पहुंचकर शिक्षा ग्रहण करना मजबूरी बनी हुई है। करीब तीन सौ आबादी वाले मजरों में विद्यालय खोलने के लिए पूर्व में प्रस्ताव बना लेकिन पिछले छह वर्ष से कोई भी परिषदीय विद्यालय नहीं खोला जा सका। अब नए विद्यालय खोलने का प्रस्ताव है। एक किमी की दूरी में विद्यालय न होने पर तीन सौ के आबादी को लक्ष्य बनाकर प्राथमिक व तीन किमी का मानक पालन करके उच्च प्राथमिक विद्यालय खोले जाएंगे।
---
पढ़ने को नहीं जाना पड़ेगा दूर
अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत बच्चों को शत प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य है। प्राथमिक स्तर के बच्चों को अब एक किमी व जूनियर के बच्चों को अधिक दूरी नहीं तय करनी होगी। आने वाले समय में उनके गांव के करीब विद्यालय होगा।
---
बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर विभाग गंभीर है। इसके लिए शासन स्तर से कार्य किए जा रहे है। नए विद्यालय खोलने का प्रस्ताव भेजा गया। स्वीकृति मिलने के बाद 20 गांवों में भवन निर्माण कार्य पूरा करके नियमानुसार विद्यालय खोले जाएंगे।
-सत्येंद्र कुमार सिंह
-बीएसए