स्टेनोग्राफर भर्ती 2017 के स्किल टेस्ट का ब्योरा अपलोड
राब्यू, प्रयागराज : एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ भर्ती 2017 के स्किल टेस्ट में शामिल अभ्यर्थियों की गलतियों के प्रतिशत को ऑनलाइन अपलोड कर दिया है। इससे अभ्यर्थी देख सकते हैं कि टेस्ट में वे उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण हुए हैं तो एसएससी ने इसका आधार क्या रखा है। वेबसाइट पर यह सूची 19 अप्रैल तक रहेगी। जिसे डाउन लोड किया जा सकता है।1स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ भर्ती के स्किल टेस्ट (टाइप टेस्ट) में एसएससी अभ्यर्थी का चयन उसकी गलतियों के प्रतिशत के आधार पर तय करता है। टाइप करने में गलतियां अगर कम हुईं हैं तो ही उत्तीर्ण होने वालों की सूची में वरीयता मिलती है। स्टेनोग्राफर भर्ती 2017 में हुए स्किल टेस्ट का परिणाम एसएससी ने 28 नवंबर और 10 दिसंबर 2018 तथा 18 मार्च 2019 को जारी किया। इसमें 10 दिसंबर और 18 मार्च को जारी परिणाम मूल्यांकन के पुनर्परीक्षण के आधार पर आए। 1बुधवार को एसएससी ने अपनी वेबसाइट 666.22ङ्घ.ल्ल्रङ्घ.्रल्ल पर इस परीक्षा के स्किल टेस्ट में शामिल सभी अभ्यर्थियों की गलतियों के प्रतिशत को जारी किया है। इसमें अभ्यर्थी देख सकते हैं कि उन्होंने टाइप टेस्ट में कितनी गलतियां की हैं। एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान ने बताया कि टाइप टेस्ट में गलतियों का प्रतिशत निकालकर ही अभ्यर्थियों की वरीयता तय की जाती है। तमाम अभ्यर्थियों की ओर से स्किल टेस्ट के रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायतें होती रहती हैं इसलिए अब सभी अभ्यर्थियों की गलतियों का प्रतिशत ऑनलाइन किया गया है। जिससे कि परीक्षा की प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।’>>वेबसाइट पर अभ्यर्थी देख सकते हैं अपनी गलतियों का प्रतिशत1’>>टाइप टेस्ट में गलतियों का प्रतिशत बनता है रिजल्ट का आधार