लखनऊ : यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 में 40 प्रतिशत शिक्षक ही कॉपी जांचने पहुंचे
कार्यालय संवाददाता,लखनऊ । UP Board Examination 2019: यूपी बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य रविवार से शुरू हो गया। राजधानी में मूल्यांकन के लिए चार केन्द्र बनाए गए हैं। पहले दिन सिर्फ 40 प्रतिशत शिक्षक ही इन केन्द्रों पर कॉपी जांचने पहुंचे। मूल्यांकन कार्य से दूरी बनाने वाले शिक्षकों की विभाग के स्तर पर सूची तैयार की जा रही है। इन सभी के खिलाफ नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार से उन विषयों की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो जायेगा जिन विषयों में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक रही है। ऐसे में शिक्षकों को सख्त चेतावनी जारी की गयी है कि शिक्षकों की 100 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि कॉपियों का मूल्यांकन पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए हैं। हाईस्कूल में प्रत्येक परीक्षक 45 उत्तरपुस्तिकाओं का व इंटरमीडिएट में हर परीक्षक को 50 कॉपियों का मूल्यांकन करना है। लखनऊ में 32 विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है।
आभार/साभार - हिन्दुस्तान