जिले में 2067 मतदेय स्थल 263 पर बिजली नहीं
जासं, महराजगंज : लोकसभा चुनाव गर्मी के मौसम में होगा। नामांकन 22 से 29 अप्रैल तक चलेगा जबकि मतदान 19 मई को होगा। मई माह में तपती-जलती धरती पर चुनाव कराने के लिए सभी मतदेय स्थलों पर बिजली, पानी, प्रसाधन कक्ष व शेड की व्यवस्था जरूरी है पर अभी भी 261 मतदेय स्थलों पर बिजली की भी व्यवस्था नहीं कराई जा सकी है।
केंद्र व प्रदेश सरकार का सबसे अधिक फोकस स्वच्छता व इज्जत घर पर रहा है पर अभी भी 26 मतदेय स्थलों पर प्रसाधन कक्ष ( शौचालय ) की व्यवस्था नहीं हो सकी है।
चिलचिलाती धूप से मतदाताओं को बचाने के लिए हर मतदेय स्थल पर शेड की व्यवस्था कराने के निर्देश निर्वाचन आयोग ने दिए हैं पर अभी भी 819 मतदेय स्थलों पर शेड की व्यवस्था प्रशासन नहीं करा सका है। सभी मतदेय स्थलों पर सिर्फ शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराने में ही प्रशासन सफल हो सका है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में स्थित 2067 मतदेय स्थलों में 374 पर टेलीफोन, 2041 पर शौचालय, 1936 पर फर्नीचर, 1248 पर शेड, 1908 पर रैंप व 1745 पर बिजली की व्यवस्था कराई गई है। सप्ताह भीतर सभी मतदेय स्थलों पर शौचालय, बिजली, फर्नीचर, रैंप व टीनशेड की व्यवस्था करा दी जाएगी।
कई स्थलों पर प्रसाधन कक्ष की व्यवस्था नहीं
मतदाताओं के लिए 819 केंद्रों पर नहीं बने शेड