जिले के 20 प्राइमरी स्कूलों बनेंगे स्मार्ट
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसी । अगले सत्र से कुछ और प्राइमरी स्कूल निजी स्कूलों की टक्कर लेने लगेंगे। इन स्कूलों में हाईटेक तरीके से पढ़ाई होने लगेगी। स्कूलों में स्मार्ट क्लास की स्थापना की जाएगी।
इन स्कूलों का कलेवर बदलने के लिए सार्वजनिक उपक्रम गेल ने पहल की थी। कुछ समय पहले गेल बेसिक शिक्षा विभाग से ऐसे स्कूलों की सूची मांगी थी, जिन्हें अपग्रेड किया जा सके। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने ऐसे स्कूलों को चिन्हित कर सूची भेज दी है। उम्मीद है कि जुलाई से इन स्कूलों को हाईटेक बनाने काम शुरू हो जाएगा।
वीडियो और प्रोजेक्टर से होगी पढ़ाई
इन स्कूलों में एक कक्ष को स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां पर प्रोजेक्टर, कम्प्यूटर, यूपीएस सहित कई अन्य उपकरण लगाए जाएंगे। प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ाने के लिए एससीईआरटी (राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद) द्वारा तैयार की गई वीडियो के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जाएगा। शिक्षक खुद के बनाए वीडियो का भी प्रयोग कर सकते हैं। कई विद्यालयों के शिक्षक अपने बच्चों के लिए वीडियो बना रहे हैं।
अन्य सुविधाएं भी हो जाएंगी दुरुस्त
इन विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां पर पेयजल, शौचालय, फर्नीचर आदि की सुविधाओं को भी बेहतर किया जाएगा।
26 विद्यालय पहले से हैं स्मार्ट
जिले के 26 स्कूलों के पहले से ही स्मार्ट बनाया जा चुका है। इसमें कुछ नगर के भी स्कूल हैं। इन स्कूलों को भी सीएसआर फंड के तहत ही सुविधाएं बढ़ाई गई थीं। इन स्कूलों को आधुनिक बनाने में सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई नाल्को ने मदद की थी।
ब्लॉकवार स्कूलों की संख्या
आराजीलाइन्स- 3
काशी विद्यापीठ- 5
सेवापुरी- 2
हरहुआ- 2
पिंडरा - 2
बड़ागांव- 2
चोलापुर- 2
चिरईगांव 2