220000 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे 756 परीक्षक
जागरण संवाददाता, महराजगंज: आठ मार्च से जिले के तीन मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रारंभ होगा। 15 दिन तक चलने वाले मूल्यांकन कार्य के लिए जिले को बोर्ड द्वारा 220525 उत्तर पुस्तिकाओं का आवंटन हुआ है। दो केंद्रों पर हाईस्कूल व एक केंद्र पर इंटर की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन होगा।1 हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज फरेंदा व महराजगंज इंटर कालेज को तथा इंटर के लिए जीएसवीएस कालेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। जयपुरिया कालेज में 28 डिप्टी हेड व 244 परीक्षकों द्वारा छह विषयों की 62064 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। 1महराजगंज इंटर कालेज में 19 डिप्टी हेड व 184 परीक्षकों द्वारा चार विषयों की 50 हजार कापियों का मूल्यांकन होगा। जीएसवीएस इंटर कालेज में 34 विषयों की 108461 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए 38 डिप्टी हेड व 328 परीक्षकों को लगाया गया है।