23 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर सकते हैं बीएसए
प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति के बाद से बच्चों को पढ़ाने न पहुंचने वाले 23 शिक्षकों की सेवा समाप्त हो सकती है।...
लखीमपुर: प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति के बाद से बच्चों को पढ़ाने न पहुंचने वाले 23 शिक्षकों की सेवा समाप्त हो सकती है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों को उनके मूल पते पर अंतिम नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पिछले दिनों बीएसए बुद्धप्रिय सिंह के निर्देश पर जिले भर के एबीएसए ने स्कूल न पहुंचने वाले 34 शिक्षकों को चिन्हित किया था। बीएसए ने इन सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा था। बीएसए ने बताया कि ज्वाइनिग के बाद से ही ये शिक्षक वर्षों से स्कूलों में नहीं पहुंचे थे। इनमें 11 शिक्षकों ने नोटिस का जवाब भेजा है। कई शिक्षकों ने जवाब के साथ ही त्याग पत्र भी भेजा है लेकिन, 23 शिक्षकों की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। जिसके बाद इन्हें अंतिम नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। अगर तब भी जवाब नहीं मिला तो बीएसए इन शिक्षकों की सेवा समाप्त कर सकते हैं।