231 परीक्षकों ने जांची 11716 उत्तर पुस्तिकाएं
जागरण संवाददाता, महराजगंज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में परीक्षकों की उपस्थिति सोमवार को भी कम पाई गई। तीनों केंद्रों पर उपस्थित 231 परीक्षकों ने कुल 11716 उत्तर पुस्तिकाएं जांची। जीएसवीएस इंटर कालेज के मेजर अखिलेश्वर राव ने बताया कि केंद्र पर 38 उप प्रधान परीक्षक और 328 के सापेक्ष 30 परीक्षकों व 150 परीक्षकों द्वारा इंटर की 8218 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। फरेंदा स्थित जयपुरिया कालेज के प्रधानाचार्य शाकिर अली ने बताया कि केंद्र पर नियुक्त 244 उप प्रधान परीक्षक व 28 परीक्षकों के सापेक्ष 31 परीक्षकों व 10 उप प्रधान परीक्षकों ने हाईस्कूल की 1248 उत्तर पुस्तिका जांची। महराजगंज इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बताया कि केंद्र पर 19 उप प्रधान परीक्षक के स्थान पर नौ उप प्रधान परीक्षकों और 184 परीक्षकों के स्थान पर 50 परीक्षकों ने हाईस्कूल की 2250 उत्तर पुस्तिकाएं जांची।जागरण संवाददाता, महराजगंज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में परीक्षकों की उपस्थिति सोमवार को भी कम पाई गई। तीनों केंद्रों पर उपस्थित 231 परीक्षकों ने कुल 11716 उत्तर पुस्तिकाएं जांची। जीएसवीएस इंटर कालेज के मेजर अखिलेश्वर राव ने बताया कि केंद्र पर 38 उप प्रधान परीक्षक और 328 के सापेक्ष 30 परीक्षकों व 150 परीक्षकों द्वारा इंटर की 8218 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। फरेंदा स्थित जयपुरिया कालेज के प्रधानाचार्य शाकिर अली ने बताया कि केंद्र पर नियुक्त 244 उप प्रधान परीक्षक व 28 परीक्षकों के सापेक्ष 31 परीक्षकों व 10 उप प्रधान परीक्षकों ने हाईस्कूल की 1248 उत्तर पुस्तिका जांची। महराजगंज इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बताया कि केंद्र पर 19 उप प्रधान परीक्षक के स्थान पर नौ उप प्रधान परीक्षकों और 184 परीक्षकों के स्थान पर 50 परीक्षकों ने हाईस्कूल की 2250 उत्तर पुस्तिकाएं जांची।