दूसरे दिन 2369 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
जागरण संवाददाता, महराजगंज: सदर ब्लाक के 176 परिषदीय विद्यालयों में मंगलवार को दूसरे दिन भी वार्षिक परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। प्राथमिक व जूनियर वर्ग की परीक्षा में कुल 19485 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे, जिसमें से 17116 ने परीक्षा दी जबकि 2369 अनुपस्थित रहे। मंगलवार को कक्षा एक में गणित मौखिक, कक्षा दो में गणित लिखित, कक्षा तीन में संस्कृत व उर्दू लिखित व मौखिक, कक्षा चार व पांच में विज्ञान लिखित व मौखिक तथा कक्षा छह से आठ तक विज्ञान व सामाजिक विषय की परीक्षा हुई।
सदर के 120 प्राथमिक विद्यालयों में पंजीकृत 14579 परीक्षार्थियों में से 12756 ने परीक्षा दी जबकि 1823 अनुपस्थित रहे। जूनियर वर्ग के 56 विद्यालयों में पंजीकृत 4906 परीक्षार्थियों में से 4360 पंजीकृत रहे तथा 546 अनुपस्थित पाए गए।
सदर के खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश तिवारी व वरिष्ठ सह समन्वयक रेयाज खां ने प्राथमिक विद्यालय तरकुलवा, प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बांसपार बजौली में पहुंच परीक्षा की हकीकत देखी।
जागरण संवाददाता, महराजगंज: सदर ब्लाक के 176 परिषदीय विद्यालयों में मंगलवार को दूसरे दिन भी वार्षिक परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। प्राथमिक व जूनियर वर्ग की परीक्षा में कुल 19485 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे, जिसमें से 17116 ने परीक्षा दी जबकि 2369 अनुपस्थित रहे। मंगलवार को कक्षा एक में गणित मौखिक, कक्षा दो में गणित लिखित, कक्षा तीन में संस्कृत व उर्दू लिखित व मौखिक, कक्षा चार व पांच में विज्ञान लिखित व मौखिक तथा कक्षा छह से आठ तक विज्ञान व सामाजिक विषय की परीक्षा हुई।
सदर के 120 प्राथमिक विद्यालयों में पंजीकृत 14579 परीक्षार्थियों में से 12756 ने परीक्षा दी जबकि 1823 अनुपस्थित रहे। जूनियर वर्ग के 56 विद्यालयों में पंजीकृत 4906 परीक्षार्थियों में से 4360 पंजीकृत रहे तथा 546 अनुपस्थित पाए गए।
सदर के खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश तिवारी व वरिष्ठ सह समन्वयक रेयाज खां ने प्राथमिक विद्यालय तरकुलवा, प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बांसपार बजौली में पहुंच परीक्षा की हकीकत देखी।