30 तक पूरी कर लें सभी तैयारियां
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : मतदान केंद्रों पर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे जिला प्रशासन ने सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारियां तय कर दी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी के. विजयेंद्र पाण्डियन ने बताया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण का रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। 26 मार्च को कैम्पियरगंज और पिपराइच, 27 मार्च को गोरखपुर शहर और गोरखपुर ग्रामीण, 28 मार्च को सहजनवां और खजनी, 29 को चौरीचौरा व बांसगांव तथा 30 मार्च को चिल्लूपार में मतदेय स्थलों का भ्रमण किया जाएगा। 1उन्होंने बताया कि सभी संबंधित सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में आने वाले उपजिलाधिकारी, तहसीलदार या थानेदार से संपर्क कर एएमएफ (एश्योर मिनिमम फैसेलिटी) के संबंध में आवश्यक जानकारियां साझा करेंगे। इसके अलावा क्रिटिकल, वल्नरेबल, वेबकास्टिंग हेतु चयनित मतदेय स्थल, रूटचार्ट के संबंध में तहसील मुख्यालय पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसकी रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को भी उपलब्ध कराई जाएगी।जागरण संवाददाता, गोरखपुर : मतदान केंद्रों पर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे जिला प्रशासन ने सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारियां तय कर दी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी के. विजयेंद्र पाण्डियन ने बताया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण का रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। 26 मार्च को कैम्पियरगंज और पिपराइच, 27 मार्च को गोरखपुर शहर और गोरखपुर ग्रामीण, 28 मार्च को सहजनवां और खजनी, 29 को चौरीचौरा व बांसगांव तथा 30 मार्च को चिल्लूपार में मतदेय स्थलों का भ्रमण किया जाएगा। 1उन्होंने बताया कि सभी संबंधित सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में आने वाले उपजिलाधिकारी, तहसीलदार या थानेदार से संपर्क कर एएमएफ (एश्योर मिनिमम फैसेलिटी) के संबंध में आवश्यक जानकारियां साझा करेंगे। इसके अलावा क्रिटिकल, वल्नरेबल, वेबकास्टिंग हेतु चयनित मतदेय स्थल, रूटचार्ट के संबंध में तहसील मुख्यालय पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसकी रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को भी उपलब्ध कराई जाएगी।