चार दिनों में जांचनी होंगी 32 फीसद कॉपियां
जासं. ,गोरखपुर : यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की दो तिहाई कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। पांच केंद्रों पर 10 दिनों में करीब 68 फीसद कॉपियां जांची जा चुकी हैं और चार दिनों में शेष 32 फीसद कॉपियां जांच कर मूल्यांकन समाप्त करने का लक्ष्य है। दोनों कक्षाओं में कुल 802237 कॉपियां गोरखपुर जिले को आवंटित की गई, जिसमें से 547942 का मूल्यांकन हो चुका है। 1हाईस्कूल में एमएसआइ इंटर कॉलेज में 203962 के सापेक्ष 146499 कॉपियां जबकि सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज में 229645 के सापेक्ष 128375 कॉपियों का मूल्यांकन किया जा चुका है। इंटरमीडिएट में राजकीय इंटर कॉलेज में 140000 के सापेक्ष 101884, एमजी इंटर कॉलेज में 107786 के सापेक्ष 87720 व महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में 120844 कापियों के सापेक्ष 83444 का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है।जासं. ,गोरखपुर : यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की दो तिहाई कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। पांच केंद्रों पर 10 दिनों में करीब 68 फीसद कॉपियां जांची जा चुकी हैं और चार दिनों में शेष 32 फीसद कॉपियां जांच कर मूल्यांकन समाप्त करने का लक्ष्य है। दोनों कक्षाओं में कुल 802237 कॉपियां गोरखपुर जिले को आवंटित की गई, जिसमें से 547942 का मूल्यांकन हो चुका है। 1हाईस्कूल में एमएसआइ इंटर कॉलेज में 203962 के सापेक्ष 146499 कॉपियां जबकि सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज में 229645 के सापेक्ष 128375 कॉपियों का मूल्यांकन किया जा चुका है। इंटरमीडिएट में राजकीय इंटर कॉलेज में 140000 के सापेक्ष 101884, एमजी इंटर कॉलेज में 107786 के सापेक्ष 87720 व महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में 120844 कापियों के सापेक्ष 83444 का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है।