पांचवें दिन 419 बच्चों ने छोड़ी परीक्षा
जागरण संवाददाता, महराजगंज: सदर ब्लाक के 176 परिषदीय विद्यालयों में मंगलवार को पांचवें दिन भी वार्षिक परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। प्राथमिक व जूनियर वर्ग की परीक्षा में कुल 9996 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 9577 ने परीक्षा दी जबकि 419 अनुपस्थित रहे। सदर के खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि पांचवें दिन कक्षा चार व पांच में अंग्रेजी लिखित व मौखिक तथा कक्षा छह से आठ में गृहशिल्प, कृषि व कला विषय की परीक्षा हुई। सदर के 120 प्राथमिक विद्यालयों में पंजीकृत 5090 परीक्षार्थियों में से 4866 ने परीक्षा दी जबकि 224 अनुपस्थित रहे। जूनियर वर्ग के 56 विद्यालयों में पंजीकृत 4906 परीक्षार्थियों में से 4711 उपस्थित रहे तथा 195 अनुपस्थित पाए गए। कक्षा एक से तीन तक के परीक्षार्थियों की पढ़ाई जारी रही। बुधवार को परीक्षा के अंतिम दिन हंिदूी विषय की परीक्षा होनी है।
जागरण संवाददाता, महराजगंज: सदर ब्लाक के 176 परिषदीय विद्यालयों में मंगलवार को पांचवें दिन भी वार्षिक परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। प्राथमिक व जूनियर वर्ग की परीक्षा में कुल 9996 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 9577 ने परीक्षा दी जबकि 419 अनुपस्थित रहे। सदर के खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि पांचवें दिन कक्षा चार व पांच में अंग्रेजी लिखित व मौखिक तथा कक्षा छह से आठ में गृहशिल्प, कृषि व कला विषय की परीक्षा हुई। सदर के 120 प्राथमिक विद्यालयों में पंजीकृत 5090 परीक्षार्थियों में से 4866 ने परीक्षा दी जबकि 224 अनुपस्थित रहे। जूनियर वर्ग के 56 विद्यालयों में पंजीकृत 4906 परीक्षार्थियों में से 4711 उपस्थित रहे तथा 195 अनुपस्थित पाए गए। कक्षा एक से तीन तक के परीक्षार्थियों की पढ़ाई जारी रही। बुधवार को परीक्षा के अंतिम दिन हंिदूी विषय की परीक्षा होनी है।