प्रशिक्षण में अनुपस्थित 44 कार्मिकों पर एफआइआर के आदेश
बुलंदशहर: नुमाइश मैदान के स्थित केंद्रीय विद्यालय में लोकसभा चुनाव के लिए पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को एवीएम-वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण से नदारद 44 पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों पर सीडीओ ने एफआइआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। इनमें पहली पाली में 14 तो दूसरी पाली में 38 कर्मचारी अनुपस्थित रहे।
लोकसभा चुनाव में एवीएम-वीवीपैट से मतदाता मतदान करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने चुनाव कराने वाले पीठासीन व मतदान अधिकारियों को मशीनों के बारे में जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया। रविवार को प्रथम पाली में 1300 कार्मिकों ने चुनाव प्रशिक्षण प्राप्त किया। विद्यालय के 26 कक्षों में प्रोजेक्टर के माध्यम से पीठासीन अधिकारियों को जागरूक किया गया। इसके लिए 62 मास्टर ट्रेनरों को लगाया गया है।
सीडीओ ईशा दुहन ने प्रशिक्षण का निरीक्षण करते हुए तमाम कक्षों में कर्मचारियों को चुनाव ईमानदारी और पारदर्शिता से कराने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जनपद में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी हमारी है। इसीलिए हमें अपनी सूझबूझ से चुनाव कराना है। जब तक किसी भी कर्मचारी के मन में चुनाव संबंधी कोई संशय है, वह प्रशिक्षण के दौरान दूर कर लें। चेतावनी दी कि चुनाव कार्यों में किसी प्रकार की त्रुटि अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीडीओ ने प्रशिक्षण रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। जिसमें पहली पाली में 14 तो दूसरी में 30 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इस पर उन्होंने सभी कर्मचारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के आदेश जारी किए हैं। इस मौके पर पीडी सर्वेश चंद्र, जिला पंचायत राज अधिकारी अमरजीत सिंह, जिला कृषि अधिकारी अश्विनी कुमार आदि मौजूद रहे। इन्होंने कहा...
निर्वाचन कार्यों में किसी प्रकार की त्रुटि अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशिक्षण में अनुपस्थित 44 कार्मिकों के खिलाफ एफआइआर के आदेश जारी किए गए हैं। दो दिनों तक प्रशिक्षण ओर चलेगा, यदि उपस्थित दर्ज नहीं कराई तो इस दशा में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ईशा दुहन, सीडीओ, बुलंदशहर।