475 परीक्षकों ने जांची 19919 उत्तर पुस्तिका
जागरण संवाददाता, महराजगंज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में परीक्षकों की उपस्थिति सोमवार को भी कम पाई गई। केंद्रों पर 756 की जगह 475 परीक्षक व 85 की जगह 76 उप प्रधान परीक्षक मौजूद रहे। 1 परीक्षकों ने कुल 19919 उत्तर पुस्तिकाएं जांची। फरेंदा स्थित जयपुरिया कालेज के प्रधानाचार्य शाकिर अली ने बताया कि केंद्र पर नियुक्त 244 उप प्रधान परीक्षक व 28 परीक्षकों के सापेक्ष 210 परीक्षकों व 27 उप प्रधान परीक्षकों ने हाईस्कूल की 9365 उत्तर पुस्तिका जांची।1 महराजगंज इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बताया कि केंद्र पर 19 उप प्रधान परीक्षक के स्थान पर 16 उप प्रधान परीक्षकों और 184 परीक्षकों के स्थान पर 95 परीक्षकों ने 1850 उत्तर पुस्तिका जांची। 1 जीएसवीएस इंटर कालेज के मेजर अखिलेश्वर राव ने बताया कि केंद्र पर 38 उप प्रधान परीक्षक और 328 के सापेक्ष 33 परीक्षकों व 170 परीक्षकों द्वारा 8704 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों की कम उपस्थिति से की रफ्तार बढ़ नहीं पा रही है। यदि सभी परीक्षक मौजूद होते तो मूल्यांकन और तेज होता।’>>दूसरे दिन भी परीक्षकों की उपस्थिति रही निराशाजनक1’>>85 की जगह 76 उप प्रधान परीक्षक थे मौजूद