दो केंद्रों पर हुआ 4922 कापियों का मूल्यांकन
जागरण संवाददाता, महराजगंज : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुक्रवार को तीन केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ। इसमें इंटर व हाईस्कूल की 4922 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। होली महापर्व के कारण दोनों केंद्रों पर उप प्रधान परीक्षक व परीक्षक कम संख्या में आए। इंटर कालेज महराजगंज के उप डिप्टी कंट्रोलर व प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बताया कि आज हाई स्कूल की 2250 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। अब तक 39000 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। शेष बची 6000 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तीन दिन में पूरा हो जाएगा। जीएसबीएस कालेज के मूल्यांकन प्रभारी मेजर अखिलेश शुक्ल ने बताया कि केंद्र पर इंटर की 2672 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। जयपुरिया इंटर कालेज के एसके गौड़ ने बताया कि आज उत्तर पुस्तिकाएं नहीं जांची गईं। इस केंद्र पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य खत्म हो गया है।
भुगतान की मांग को लेकर धरना :
महराजगंज: कोतवाली थाना अंतर्गत गबड़ुआ निवासी सुल्तान ने भुगतान की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष दूसरे दिन भी धरना दिया। इस दौरान सुल्तान ने कहा कि उन्होंने एक कंपनी को मजदूर की सप्लाई किया था। लेकिन उक्त कंपनी द्वारा 6.50 लाख रुपये का भुगतान अभी तक नहीं किया गया।कापियों का मूल्यांकन करते शिक्षक ’ जागरण’>>होली के कारण दोनों केंद्रों पर परीक्षकों की कम हुई उपस्थिति 1’शेष बची छह हजार कापियों को तीन दिन में हो जाएगा मूल्यांकन