प्रदेश के 50 शिक्षकों में नजीबाबाद की सोनल शामिल
नजीबाबाद (बिजनौर) पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चौगांवा की शिक्षिका सोनल गुप्ता ने बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में नजीबाबाद का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया। इंफारमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी की प्रदेश स्तरीय प्रतिस्पर्धा में चयनित 50 शिक्षक-शिक्षिकाओं में जनपद बिजनौर से एकमात्र सोनल गुप्ता का चयन किया गया है।...
नजीबाबाद (बिजनौर): पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चौगांवा की शिक्षिका सोनल गुप्ता ने बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में नजीबाबाद का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया। इंफारमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी की प्रदेश स्तरीय प्रतिस्पर्धा में चयनित 50 शिक्षक-शिक्षिकाओं में जनपद बिजनौर से एकमात्र सोनल गुप्ता का चयन किया गया है।
द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज बुंदकी के चीफ मैनेजर (आइटी) रूपेश गुप्ता की पत्नी सोनल गुप्ता क्षेत्र के गांव अकबरपुर चौगांवा में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं। उन्होंने राज्य शैक्षिक प्रशिक्षण परिषद लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय इंफारमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी पर आधारित कक्षा शिक्षण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। 16 से 25 जनवरी तक चार चरणों में आयोजित हुई प्रतियोगिता में सोनल गुप्ता का चयन किया गया है। प्रदेश स्तर पर 50 शिक्षक-शिक्षिकाओं में शामिल होकर सोनल गुप्ता ने नजीबाबाद और जनपद बिजनौर का नाम रोशन किया। सोनल गुप्ता ने बताया कि उन्होंने कंप्यूटर एवं सूचना तकनीक के अंतर्गत आधुनिक शिक्षा प्रणाली से शैक्षिक विकास पर काफी गंभीरता से कार्य किया। जिससे शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने में बल मिला। निर्णायक मंडल ने शिक्षकों के प्रस्तुतिकरण के मूल्यांकन के आधार पर उन्हें प्रदेश स्तरीय सूची में शामिल किया। उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय पति एवं परिजनों से मिले प्रोत्साहन को दिया।