मॉडल स्कूलों में शिक्षण कार्य के लिए आए 500 आवेदन
जासं, कौशांबी : परिषदीय विद्यालयों में कॉनवेंट की तर्ज पर शिक्षा मिले। इसके लिए जिले के विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम से संचालित किया जा रहा है। जिले के 55 प्राथमिक व 10 जूनियर विद्यालय को नए सत्र से अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करवानी है। इन विद्यालयों में शिक्षण कार्य के लिए 500 अध्यापकों ने रुचि दिखाते हुए आवेदन किया है। जल्द ही विभाग उनका इंटरव्यू लेकर शिक्षकों का चयन होगा।
जिले के आठ ब्लाकों के नए प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होनी है। प्रत्येक विद्यालय में हिदी, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के अलग-अलग शिक्षक नियुक्त होंगे। इसके लिए जिले में तैनात सभी शिक्षकों से आवेदन मांगा है। अब तक 500 शिक्षकों ने अंग्रेजी माध्यम से संचालित होने वाले विद्यालयों में शिक्षण कार्य करने के लिए आवेदन किया है। बीएसए ने बताया कि शिक्षकों के लगातार आवेदन मिल रहे हैं। आवेदन आने के बाद अंग्रेजी माध्यम से संचालित विद्यालयों में पढ़ाने के लिए शिक्षकों को चयन होगा। इसके लिए डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में शिक्षकों का इंटरव्यू होगा। इसके बाद उनको विद्यालयों में तैनाती दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अप्रैल में अंग्रेजी माध्यम से सत्र शुरू हो जाएगा। इसके लिए किताबों की मांग की गई है।