50 फीसद परीक्षक से कैसे समय से जांचेंगे कॉपियां
बाराबंकी : माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य शुरू हुए चार दिन हो गए हैं लेकिन मूल्यांकन कार्य के लिए लगाए गए परीक्षकों में से अभी तक 50 फीसद परीक्षक ही ड्यूटी पर पहुंचे। जिसके चलते मूल्यांकन कार्य में तेजी नहीं आ सकी है। हालांकि माध्यमिक शिक्षा विभाग ने करीब 20 हजार उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य पूरे होने का दावा किया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार ने सोमवार को दिशा जिले के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जिन शिक्षकों की ड्यूटी मूल्यांकन कार्य में लगी है। उनकों तत्काल मूल्यांकन केंद्र पर भेजे। अन्यथा की दशा में अनुपस्थित परीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को थोड़ी तेजी आई। कुछ कमरों में ही परीक्षक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य करते दिखे। राजकीय इंटर कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। इंटरमीडिएट में 37 विषयों की उत्तर पुस्तिकाएं जिले में आई है। इंटर की एक लाख 58 हजार 293 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। इंटरमीडिएट में 52 उप प्रधान परीक्षक व 420 परीक्षकों की ड्यूटी मूल्यांकन कार्य में लगाई गई है। वहीं हाईस्कूल में 37 विषय की उत्तर पुस्तिकाएं जिले में पहुंची है। हाईस्कूल की एक लाख 43 हजार 638 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। हाईस्कूल में 63 उप प्रधान परीक्षक और 603 परीक्षकों की ड्यूटी मूल्यांकन कार्य में लगाया गया है।
परीक्षक हतप्रभ : कुछ उत्तर पुस्तिकाओं में पास करने के लिए परीक्षार्थियों की ओर से लिखे गए अजब गजब अनुरोध को लेकर परीक्षक हतप्रभ हैं। विज्ञान की उत्तर पुस्तिका में एक परीक्षार्थी ने लिखा कि गुरू जी या मैडम जो भी कापी जांचें उनकों मेरा बार-बार सलाम, आपका परिवार खुश रहे मुझे पास जरूर करिए। गुरूजी आप ही मेरी नैया पार लगा दो। मुझे पासिग नंबर जरूर दे दीजिएगा। ऐसे अनुरोध उत्तर पुस्तिकाओं में लिखे मिले।
Posted By: Jagran