तेज हुई रफ्तार, प्रति शिक्षक जांची गई 60 उत्तर पुस्तिकाएं
जासं, महराजगंज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में रविवार को भले ही मानक से कम परीक्षक मौजूद रहे, लेकिन उनके उत्तर पुस्तिकाओं के जांच की रफ्तार तेज रही। मूल्यांकन के नौवें दिन रविवार को जिले के तीनों मूल्यांकन केंद्र पर मौजूद 245 परीक्षकों ने कुल 14608 उत्तर पुस्तिकाओं को जांचा। औसतन प्रति शिक्षक द्वारा लगभग 60 उत्तर पुस्तिकाओं को जांचा गया। जीएसवीएस इंटर कालेज के मेजर अखिलेश्वर राव ने बताया कि केंद्र पर 38 उप प्रधान परीक्षक और 328 के सापेक्ष 31 परीक्षकों व 140 परीक्षकों द्वारा इंटर की 9418 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। फरेंदा स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया कालेज के प्रधानाचार्य शाकिर अली ने बताया कि केंद्र पर नियुक्त 244 उप प्रधान परीक्षक व 28 परीक्षकों के सापेक्ष 25 परीक्षकों व पांच उप प्रधान परीक्षकों ने हाईस्कूल की 1590 उत्तर पुस्तिका जांची। महराजगंज इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बताया कि केंद्र पर 19 उप प्रधान परीक्षक के स्थान पर 10 उप प्रधान परीक्षकों और 184 परीक्षकों के स्थान पर 80 परीक्षकों ने 3600 उत्तर पुस्तिकाएं जांची।जासं, महराजगंज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में रविवार को भले ही मानक से कम परीक्षक मौजूद रहे, लेकिन उनके उत्तर पुस्तिकाओं के जांच की रफ्तार तेज रही। मूल्यांकन के नौवें दिन रविवार को जिले के तीनों मूल्यांकन केंद्र पर मौजूद 245 परीक्षकों ने कुल 14608 उत्तर पुस्तिकाओं को जांचा। औसतन प्रति शिक्षक द्वारा लगभग 60 उत्तर पुस्तिकाओं को जांचा गया। जीएसवीएस इंटर कालेज के मेजर अखिलेश्वर राव ने बताया कि केंद्र पर 38 उप प्रधान परीक्षक और 328 के सापेक्ष 31 परीक्षकों व 140 परीक्षकों द्वारा इंटर की 9418 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। फरेंदा स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया कालेज के प्रधानाचार्य शाकिर अली ने बताया कि केंद्र पर नियुक्त 244 उप प्रधान परीक्षक व 28 परीक्षकों के सापेक्ष 25 परीक्षकों व पांच उप प्रधान परीक्षकों ने हाईस्कूल की 1590 उत्तर पुस्तिका जांची। महराजगंज इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बताया कि केंद्र पर 19 उप प्रधान परीक्षक के स्थान पर 10 उप प्रधान परीक्षकों और 184 परीक्षकों के स्थान पर 80 परीक्षकों ने 3600 उत्तर पुस्तिकाएं जांची।