महराजगंज : अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई के लिए 75 विद्यालयों का चयन
महराजगंज: कांवेंट की तर्ज पर परिषदीय विद्यालयों में व्यवस्था सुनिश्चित करने व बच्चों के शिक्षा क...
महराजगंज:
कांवेंट की तर्ज पर परिषदीय विद्यालयों में व्यवस्था सुनिश्चित करने व बच्चों के शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए शासन ने इस बार भी 60 प्राथमिक व 15 जूनियर विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम से संचालित करने का मन बनाया है। विभाग ने इस बार 75 और विद्यालयों की सूची शासन को भेजी है। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित करने के उद्देश्य से विभाग ने सदर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय धनेवा-धनेई, सराय खुटहां, सेमरा राजा, करमहा व झुंगवा, बृजमनगंज ब्लाक के मिश्रवलिया, फूलमनहां, मैनहवा, बभनी बुजुर्ग व पुरैना, धानी ब्लाक के जुनारबी बाड़ी, बरगाहपुर, चरगांवा, पतवार व झांगपार, घुघली ब्लाक के घुघली, अहिरौली, तिलकवनिया, रघुनाथपुर व बेलहिया टोला, लक्ष्मीपुर ब्लाक के बेलवा खुर्द, विशनुपुर फुलवरिया, धोतियहवा, चौतरवा व बरगदवा अयोध्या, मिठौरा ब्लाक के सिदुरिया प्रथम, मोहनापुर, खजुरिया, बरगदही बसंतनाथ व बरवा राजा, निचलौल ब्लाक के रामनगर, धमउर, बलहीखोर, बैठवलिया व बोदना का नाम भेजा है। इसी प्रकार नौतनवा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सेवतरी, धुनका, बरवांभोज, शीशगढ़ व त्रिलोकपुर, पनियरा ब्लाक के सुचितपुर, सोहरौना तिवारी, राजमंदिर, नरकटहां व भवानीपुर, परतावल ब्लाक के महमदा, परसौना, अमवा, छपिया व बेलराई, फरेंदा ब्लाक के फरेंदा बुजुर्ग, ओड़वलिया, निरनाम पश्चिमी, बेलहिया व पिपरा तहसीलदार तथा सिसवा ब्लाक के मझौवां, हरखपुरा, गौरा दूबे मौलवी टोला, विशुनपुर भड़ेहर व रतनपुर का नाम भेजा है। जूनियर के भी 15 विद्यालयों के नाम भेजे गए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि विद्यालयों की सूची शासन को भेज दी गई है। दिशा-निर्देश मिलने के उपरांत आवश्यक प्रक्रिया सुनिश्चित कराई जाएगी।