महराजगंज : पूर्व माध्यमिक विद्यालय विषखोप में कक्षा में प्रथम स्थान पाने वालों को गोल्ड मेडल एवं द्वित्तीय स्थान पाने वालों को सिल्वर मेडल ओवर आल चैम्पियन को विशेष पुरस्कार से किया गया सम्मानित साथ ही कक्षा 8 के बच्चों को दी गयी भावभीनी विदाई
पूर्व माध्यमिक विद्यालय विषखोप में कक्षा 8 में सुधीर गौड़ को गोल्ड मेडल सीमा चौधरी को सिल्वर मेडल कक्षा 7 में गनेश कुमार भारती को गोल्ड मेडल सत्यम शिवम को सिल्वर मेडल कक्षा 6 में साजिद अली को गोल्ड मेडल धीरज पटेल को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया साथ विद्यालय में ओवर आल बेहतर स्थान प्राप्त करने वाले गनेश कुमार भारती को विद्यालय के इंचार्ज प्र0 अ0 चन्द्रभान प्रसाद ने दिया विशेष पुरस्कार इस अवसर पर उन्होंने कहा ये पुरस्कार नही बल्कि बच्चो को आगामी कक्षाओं में बेहतर करने का एक टानिक है फिर कक्षा 8 के बच्चों को नम आंखों से दी गई विदाई
इस अवसर पर एस एम सी अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी ग्राम प्रधान चन्द्रिका प्रसाद ममता सिंह ब्रजेश्वर पटेल संगीता देवी एवं अन्य अभिभावक उपस्थित रहे


