डायट प्राचार्य पर लगे आरोपों की जांच शुरू
बीसलपुर डायट के प्रशिक्षुओं की ओर से प्राचार्य पर उत्पीड़न करने समेत गंभीर आरोपों की जांच की गई।...
बीसलपुर (पीलीभीत) : डायट के प्रशिक्षुओं की ओर से प्राचार्य पर उत्पीड़न करने समेत गंभीर आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है। इस दौरान प्राचार्य से नोकझोंक होने पर पुलिस फोर्स भी बुलवा ली गई। जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट व बीसलपुर की उपजिलाधिकारी की ओर से जांच की जा रही है।
पिछले दिनों डायट में प्रशिक्षण लेने वाले बीटीसी के प्रशिक्षुओं ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया था कि डायट में कोई भी स्थाई प्राचार्य शासन द्वारा नियुक्त नहीं किया गया है। कार्यवाहक प्राचार्य के रूप में वरिष्ठ प्रवक्ता पन्नालाल गुप्ता कार्य देख रहे हैं। आरोप है कि संस्थान की कक्षाएं दो बजे तक संचालित होती हैं जबकि उन लोगों को पांच बजे तक रोका जाता है। वह एक जाति विशेष को हमेशा अपने आचरण एवं व्यवहार द्वारा परेशान कर रहे हैं प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के लिए परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में भेजा जाता है। प्रभारी प्राचार्य समस्त प्राइवेट व निजी संस्थाओं में प्रशिक्षुओं को नियमों की अवहेलना कर भेज रहे हैं। शिकायती पत्र में प्राचार्य पर प्रशिक्षुओं को मानसिक रूप से प्रताडि़त करने के कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। साथ ही लाइब्रेरी को बंद रखे जाने की शिकायत भी की गई। जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पीलीभीत की सिटी मजिस्ट्रेट रितु पुनिया व उपजिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी को मौके पर पहुंचकर जांच करने के निर्देश दिए उन्होंने डायट पहुंचकर आरोपों की जांच शुरू की। जांच शुरू होते ही प्रभारी प्राचार्य के तेवर तीखे हो गए और वह नोकझोक करने लगे तभी एसडीएम ने पुलिस फोर्स को मौके पर बुला लिया। जांच के दौरान शिकायतकर्ता प्रशिक्षु जांच कक्ष के बाहर एकत्र हो गए थे। डीएम को सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट