परिषदीय स्कूलों में खुलेंगे पुस्तकालय, रहेंगी ज्ञानवर्धक पुस्तकें
जागरण संवाददाता कानपुर देहात परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को जल्द ही रोचक पुस्तकें...
जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को जल्द ही रोचक पुस्तकें स्कूल में ही पढ़ने को मिलेंगी। इसके लिए खाका तैयार हो चुका है। पुस्तकालय प्रबंधन को लेकर बीएसए कार्यालय में तीन दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। जिसमें पुस्तकालय को सुव्यवस्थित रख कर पुस्तकों का रख रखाव व अन्य जानकारी दी जाएंगी।
पढ़े भारत बढ़े भारत के तहत परिषदीय स्कूलों को कॉवेंट स्कूलों की तर्ज पर सुविधाओं से युक्त करने की कवायद चल रही है। जिसमें स्कूलों का शैक्षिक स्तर सुधारने के साथ ही स्कूलों में सुविधाएं बढ़ायी जा रही हैं। इसी क्रम में बीते दिनों प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पुस्तकालय खोले जाने पर मुहर लगी थी। प्राथमिक स्कूलों को पांच हजार और उच्च प्राथमिक स्कूलों को दस हजार रुपये की धनराशि पुस्तकालय के लिए स्वीकृत की गयी। पुस्तकालय में बच्चों के लिए पाठ्यक्रम से संबंधित पुस्तकों के साथ ही सामान्य ज्ञान व रोचक कहानियों की पुस्तकें शामिल होंगी। पुस्तकालय को सुव्यवस्थित रखने के साथ ही पुस्तकों का रखरखाव करने आदि जानकारी को लेकर बीएसए कार्यालय में तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। 26 से 28 मार्च तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रत्येक विकास खंड से प्राथमिक स्तर के 4 प्रतिभागियों को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। 2,278 स्कूलों में खुलेंगे पुस्तकालय
जनपद के कुल 2,278 परिषदीय स्कूलों में पुस्तकालय स्थापित किए जाएंगे। इनमें 1604 प्राथमिक विद्यालय व 674 उच्च प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं। पुस्तालय के लिए ऐसे विद्यालयों का चयन किया गया है जिसमें छात्र छात्राओं की संख्या 60 से अधिक है।