मोबाइल, कंप्यूटर व प्रोजेक्टर पर छात्र सीखेंगे अंग्रेजी व गणित
संवाद सहयोगी तिर्वा प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों को पढ़ाने के लिए अब शिक्षक मोबाइल कंप्यूट...
संवाद सहयोगी, तिर्वा : प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों को पढ़ाने के लिए अब शिक्षक मोबाइल, कंप्यूटर व प्रोजेक्टर का सहारा लेंगे। इसमें वीडियो दिखाकर छात्रों को गतिविधियां सीखाएंगे। अंग्रेजी व गणित विषय पर शिक्षकों का फोकस अधिक रहेगा।
बुधवार को ब्लाक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी शिव सिंह की अगुवाई में लर्निग आउटकम का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया जा रहा। इसमें पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय के सभी शिक्षक शामिल होंगे। प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षक सुप्रिया यादव, सर्वेश कुमार, नीरज कुमार व वसीम अहमद ने जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि नवाचार के साथ में लर्निग आउटकम से विद्यालयों में पढ़ाई कराई जाएगी। किसी छात्र पर जोर नहीं दिया जाएगा। छात्र की क्षमता को परखने के साथ उसी भाषा में पढ़ाई कराई जाएगी। मोबाइल, कंप्यूटर व प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो दिखाएंगे। उम्र व क्लास के हिसाब से छात्र को पढ़ना व लिखना आना चाहिए। इस मौके पर एबीआरसी धर्मेद्र यादव, श्यामू यादव समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।