अंधेरे में स्कूल, कागजों में रोशनी
जागरण संवाददाता बागपत लोकसभा चुनाव का एलान होने से प्राथमिक स्कूलों को कागजों में बिजली दे...
जागरण संवाददाता, बागपत:
लोकसभा चुनाव का एलान होने से प्राथमिक स्कूलों को कागजों में बिजली देने का राजफाश होते देर नहीं लगी। मौका मुआयना करने पहुंचे अफसरान भी ऊर्जा निगम का यह कारनामा देख हैरान रह गए। दरअसल प्रथम चरण में 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव कराने को 651 स्कूलों में बूथ बनाए गए हैं। मतदान से पूर्व वहां बिजली-पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा मुहैया करानी है।
जिला प्रशासन ने स्कूलों का निरीक्षण कराया तो यह बात सामने आई कि 185 प्राथमिक स्कूलों में सालों से बिजली कनेक्शन हैं, लेकिन आज तक इन स्कूलों में बिजली नहीं पहुंची है। वहीं 77 स्कूल ऐसे मिले जिनमें केबिल डालकर बिजली दी जा सकती है। नौ स्कूलों को बिजली देने को लाइनों का निर्माण कराना पड़ेगा। साफ है कि बड़ी संख्या में स्कूलों कों कागजों में ही बिजली मिल रही है।
ऊर्जा निगम अधीक्षण अभियंता रामबीर सिंह ने कहा कि कनेक्शन देते वक्त सभी स्कूलों तक बिजली पहुंची होगी, लेकिन बाद में किसी स्कूल का केबिल चोरी हो गया तो किसी स्कूल का केबिल टूट गया होगा, जिसकी तरफ ध्यान नहीं दिया गया होगा। अब सभी स्कूलों में मतदान से पहले बिजली आपूर्ति बहाल कराने का काम शुरू करा दिया गया है।