अव्वल प्रतिभागियों को बीईओ ने किया पुरस्कृत
संसू, हरिहरपुररानी(श्रावस्ती): राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत बीआरसी हरिहरपुर रानी में गुरूवार को...
संसू, हरिहरपुररानी(श्रावस्ती): राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत बीआरसी हरिहरपुर रानी में गुरूवार को विज्ञान और गणित विषयों पर आधारित निबंध, चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता हुई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को बीईओ अखिलेश यादव ने पुरस्कृत कर प्रमाणपत्र दिया।
बीईओ यादव ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलरा बंजारा के रामगोपाल को प्रथम, पटना के दया राम भार्गव को द्वितीय तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय गोठवा को तृतीय स्थान मिला है। इसी प्रकार चित्रकला में उच्च प्राथमिक विद्यालय बांसकूड़ी के सौरभ यादव को प्रथम, सिसवा के छात्र को द्वितीय तथा पटना के फूलचंद को तीसरे स्थान के लिए चुना गया। प्रतिभागियों के साथ स्कूल के प्रधान शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। एबीआरसी रामसजन मौर्या, शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार यादव, आशीष आर्य, एकता सिंह, अनीता यादव आदि मौजूद रहे।