सुल्तानपुर : यूपी के शिक्षक ने वॉट्सऐप ग्रुप में पाक पीएम इमरान खान को बताया शांति का मसीहा, सस्पेंड
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में एक शिक्षक ने विभागीय वॉट्सऐप ग्रुप में इमरान खान को सलाम लिखते हुए कई देशभावना से इतर कई बातें लिखीं। उनसे बीएसए ने इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा पर वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

हाइलाइट्स
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में एक शिक्षक ने वॉट्सऐप ग्रुप में पर इमरान खान को शांति का मसीहा बताया
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने के बाद पाकिस्तानी पीएम से खुश था शिक्षक
शिक्षक ने शांति के मसीहा इमरान खान को सलाम लिखते हुए देशभक्ति से इतर कई पोस्ट किए
स्पष्टीकरण से असंतुष्ट बीएसए ने शिक्षक को सस्पेंड करते हुए दूसरे विद्यालय से संबंद्ध कर दिया
सुलतानपुर
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में एक शिक्षक ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने के बाद वॉट्सऐप ग्रुप में पर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को शांति का मसीहा बताया। इसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया।
प्राथमिक विद्यालय इसौंली के सहायक अध्यापक अमरेंद्र कुमार आजाद ने यूपीपीएसएस लम्भुआ नाम से बने वॉट्सऐप ग्रुप में एक पोस्ट डाली। इसमें उन्होंने शांति के मसीहा इमरान खान को सलाम लिखते हुए देशभक्ति से इतर कई पोस्ट किए। खंड शिक्षा अधिकारी बल्दीराय ने मामले की जांच करते हुए शिक्षक अमरेंद्र से स्पष्टीकरण मांगा।
स्पष्टीकरण से असंतुष्ट बीएसए ने शिक्षक को सस्पेंड करते हुए प्राथमिक विद्यालय बबुआन दसगर पारा करौंदीकला से संबंद्ध कर दिया। साथ ही मामले की विस्तृत जांच बीईओ दूबेपुर कृष्ण कुमार सिंह और करौंदीकला बीईओ गुलाबचंद्र को सौंप दी। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।