कर्मकारों के लिए सहायक होगी मानधन योजना
जागरण संवाददाता, महराजगंज: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना बुजुर्गावस्था में कर्मकारों के लिए सहायक होगी। पात्रता रखने वाले विभिन्न विभागों के कर्मकार अधिक से अधिक संख्या में योजना के तहत पंजीकरण कराएं व पेंशन योजना का कार्ड बनवाते हुए अपना भविष्य सुरक्षित करें। 1यह बातें जिला पंचायत सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के शुभारंभ अवसर पर विभिन्न विभागों के 20 पंजीकृत कर्मकारों को पेंशन कार्ड वितरित करते हुए सांसद पंकज चौधरी ने कही।1 उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिक से अधिक संख्या में पात्रों को योजना से जोड़ते हुए उसका लाभ दिलाएं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस योजना के माध्यम से कर्मकारों के भविष्य को सुरक्षित किया है। जिलाध्यक्ष अरूण शुक्ला ने कहा कि योजना की सार्थकता तभी है जब अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ा जाए। 1िजलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने कहा कि विभागीय जिम्मेदार मानक पूरा करने वाले सभी पात्र कर्मकारों को योजना से अविलंब जोड़ते हुए योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। संचालन जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह व आभार ज्ञापन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी पीके झा ने किया। इस दौरान एसपी रोहित सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी जीतेंद्र कुमार,एसीएमओ डा. राजेंद्र प्रसाद, विभागीय कर्मी व बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे। 1जागरण संवाददाता, महराजगंज: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना बुजुर्गावस्था में कर्मकारों के लिए सहायक होगी। पात्रता रखने वाले विभिन्न विभागों के कर्मकार अधिक से अधिक संख्या में योजना के तहत पंजीकरण कराएं व पेंशन योजना का कार्ड बनवाते हुए अपना भविष्य सुरक्षित करें। 1यह बातें जिला पंचायत सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के शुभारंभ अवसर पर विभिन्न विभागों के 20 पंजीकृत कर्मकारों को पेंशन कार्ड वितरित करते हुए सांसद पंकज चौधरी ने कही।1 उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिक से अधिक संख्या में पात्रों को योजना से जोड़ते हुए उसका लाभ दिलाएं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस योजना के माध्यम से कर्मकारों के भविष्य को सुरक्षित किया है। जिलाध्यक्ष अरूण शुक्ला ने कहा कि योजना की सार्थकता तभी है जब अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ा जाए। 1िजलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने कहा कि विभागीय जिम्मेदार मानक पूरा करने वाले सभी पात्र कर्मकारों को योजना से अविलंब जोड़ते हुए योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। संचालन जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह व आभार ज्ञापन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी पीके झा ने किया। इस दौरान एसपी रोहित सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी जीतेंद्र कुमार,एसीएमओ डा. राजेंद्र प्रसाद, विभागीय कर्मी व बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।
पंजीकृत कर्मकारों को पेंशन कार्ड वितरित करते सांसद पंकज चौधरी ’ जागरणउपस्थित लोग ’ जागरणपंजीकृत कर्मकारों ने देखा शुभारंभ का सीधा प्रसारण
गुजरात के गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए पीएम श्रम योगी मानधन योजना का शुभारंभ कार्यक्रम को शिक्षा, स्वास्थ्य, कार्यक्रम व ग्राम्य विकास के पंजीकृत कर्मकारों ने कार्यक्रम स्थल पर लगे टीवी के माध्यम से देखा। प्रधानमंत्री के संबोधन को सभी ने गौर से सुना तथा योजनाओं की बारीकियों पर विशेष नजर रखी।