मतदान के लिए किया जागरूक
जागरण संवाददाता, सिसवा बाजार, महराजगंज : आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्थानीय चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र, छात्रओं ने शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया। रैली को प्रधानाचार्य ज्योतिष मणि त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हर मतदाता का नैतिक कर्तव्य है कि वह अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग करे व अपने वोट की कीमत समङो। स्कूली बच्चों ने विभिन्न शिक्षकों के नेतृत्व में तख्तियों पर स्लोगन लिखे बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर लक्ष्मण प्रसाद तुलस्यान, हरिराम भालोटिया, वेद प्रकाश अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, प्रह्लाद अग्रवाल, ओमप्रकाश दुबे, बृजेश तिवारी,ऋषिमुनि राय, गंगा शरण पांडेय आदि उपस्थित रहें।