डीएम ने किया संवेदनशील बूथों का निरीक्षण
जागरण संवाददाता, महराजगंज : जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय व पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने पनियरा व श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में स्थित तीन संवेदनशील गांवों व तीन मतदेय स्थलों का मंगलवार को निरीक्षण किया। अधिकाधिक महिलाओं को मतदाता बनाने व सौ फीसद मतदान पर जोर दिया। 1 हंसखोरी महुअवा स्थित मतदेय स्थल 241, 242, 243, 244, 245 व 246 के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या कम है। यह स्थित ठीक नहीं है। निर्वाचन कर्मचारी घर-घर जाएं और सभी महिलाओं को मतदाता बनाएं। एक भी महिला मतदाता बनने से वंचित रह गई तो संबंधित बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएम एसपी ने संवेदनशील गांव बड़हरा रंजन, हंसखोरी व महुअवा में आयोजित होली पर्व पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। कहा कि मनबढ़ लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करें और होली पर्व पर निकलने वाले जुलूस में पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर बीएलओ, लेखपाल, पनियरा व श्यामदेउरवा के थानाध्यक्ष व ग्रामीण उपस्थित रहे।हंसखोरी मतदान केंद्र का निरीक्षण करते डीएम अमरनाथ उपाध्याय व एसपी आरपी सिंह।’ महिलाओं को अधिक से अधिक मतदाता बनाने पर दिया जोर 1’ हंसखोरी महुअवा में महिला मतदाताओं की संख्या काफी कम