चहारदीवारी के घेरे में सुरक्षित होंगे राजकीय हाईस्कूल
जागरण संवाददाता, गोरखपुर: जिले में राजकीय हाईस्कूलों में सुरक्षित माहौल बनाने के लिए उनके चारो ओर चहारदीवारी बनाने का निर्णय लिया गया है। शिक्षा विभाग ने इस कार्य के लिए जिला योजना के जरिये 1.20 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा है। हाल ही में हुई जिला योजना की बैठक में इस प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया है। हर विद्यालय में आठ लाख रुपये की लागत से चहारदीवारी का निर्माण होगा। 1किसी विद्यालय में नहीं है चहारदीवारी: परिषदीय स्कूल से कक्षा आठ पास करने वाले बच्चों के लिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जिले में राजकीय हाईस्कूलों की स्थापना की गई। जिले में 14 विद्यालय वर्तमान में संचालित हैं, जबकि एक का निर्माण चल रहा है। सभी स्कूलों की स्थापना ग्रामीण क्षेत्रों में की गई है। उन क्षेत्रों के छात्र-छात्रओं के लिए ये विद्यालय काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं। पर, किसी भी स्कूल में चहारदीवारी नहीं बनी है, जिससे वहां अवांछित तत्वों का आना-जाना लगा रहता है।’ राजकीय हाईस्कूल, पतरा, भटहट1’ राजकीय हाईस्कूल गंगटही, सहजनवां1’ राजकीय हाईस्कूल गहिरा, खोराबार1’ राजकीय हाईस्कूल, रजही, चरगांवा1’ राजकीय हाईस्कूल कोल्हुई, पिपरौली1’ राजकीय हाईस्कूल बैरियाखास, बड़हलगंज1’ राजकीय हाईस्कूल लखुआपाकड़, बेलघाट1’ राजकीय हाईस्कूल नवापार, कैंपियरगंज1’ राजकीय हाईस्कूल बड़ी रेतवहियां, चरगांवा1’ राजकीय हाईस्कूल गोपालपुर, गोला1’ राजकीय हाईस्कूल बेलीपार, कौड़ीराम1’ राजकीय हाईस्कूल हरिहरपुर खजनी1’ राजकीय हाईस्कूल गोविंदपुर, पिपराइच1’ राजकीय हाईस्कूल सीहापार, सहजनवां1’ राजकीय हाईस्कूल बारीगांव, बेलघाट (निर्माणाधीन) 1जिले में 14 राजकीय हाईस्कूल संचालित हैं। किसी भी विद्यालय में चहारदीवारी नहीं है। विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। 1ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, भदौरिया,जिला विद्यालय निरीक्षक