अब बच्चों के लिए दौड़ रहे गुरुजी
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में वार्षिक परीक्षा सोमवार को समाप्त हो गई। एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए सत्र के लिए शिक्षकों को अब नामांकन की चिंता सता रही है। नामांकन बढ़ाने के लिए परिषदीय स्कूल भी कॉन्वेंट की तर्ज पर काम कर रहे हैं। स्कूलों में सुविधाएं बढ़ी हैं और शिक्षक बेङिाझक उनका बखान भी कर रहे हैं। सुविधाओं के बारे में जानकर अभिभावक बच्चों का नामांकन स्कूलों में कराने को तैयार भी हो रहे हैं। 1कौड़ीराम क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेहरौली के वशिष्ठ त्रिपाठी ने नामांकन बढ़ाने के लिए पंफलेट छपवाए हैं। इसमें नवाचार शिक्षा, निश्शुल्क पाठ्य पुस्तकें, ड्रेस, बैग, जूता-मोजा, स्वेटर, भोजन देने का प्रमुखता से उल्लेख है। खेल के मैदान का जिक्र करना भी शिक्षक नहीं भूले हैं। बच्चों के प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी इस स्कूल के प्रचार में शामिल है। प्राथमिक विद्यालय कौड़ीराम प्रथम के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार के अनुसार उनके यहां अभी से अभिभावक आ रहे हैं। अभिभावकों व बच्चों को स्कूल में मिलने वाली सुविधाएं बताई जा रही हैं। उन्हें यह बताया जा रहा है कि यहां पर गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान की जा रही है। मॉडल प्राथमिक स्कूल खजनी की प्रधानाध्यापक सुषमा त्रिपाठी इस बार काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि उनके स्कूल में पिछले साल भी बच्चों की अच्छी-खासी संख्या थी, लेकिन इस साल विद्यालय का सुंदरीकरण हुआ है और स्मार्ट क्लास शुरू हो चुका है। बच्चे कॉन्वेंट जैसा अनुभव पा सकेंगे। अभिभावकों को इस बात की जानकारी दी जा रही है।
सुषमा स्वलिखित गीत के माध्यम से भी अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर रही हैं।
परीक्षा के बाद परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को नामांकन की चिंता
कॉन्वेंट की तर्ज पर सुविधाओं का बखान कर बढ़ा रहे नामांकन
छपवाए पंफलेट, घर-घर दे रहे दस्तक
स्कूलों में शत-फीसद नामांकन सुनिश्चित कराया जाएगा। जिले के कई स्कूल काफी बेहतर हैं, वहां हर सुविधा उपलब्ध है। इन सुविधाओं का जिक्र अभिभावकों के बीच किया जा रहा है।
- भूपेंद्र नारायण सिंह, बीएसए