नहीं मिले गुरुजी, उधारी पर बन रहा मिड डे मील
गोंडा : लाख प्रयासों के बाद भी परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है।...
गोंडा : लाख प्रयासों के बाद भी परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को दैनिक जागरण टीम ने परिषदीय विद्यालयों का जायजा लिया तो हकीकत सामने आई। कहीं अध्यापक नहीं मिले तो कहीं उधारी के सहारे मिड डे मील योजना संचालित पाई गई। एक हजार रुपये प्रति माह की मामूली रकम पर बच्चों का भोजन बनाने वाले रसोइयों का मानदेय जुलाई से ही बाकी चल रहा है। एक रिपोर्ट..।
केस-एक
समय 11:00 बजे। प्राथमिक विद्यालय महराजगंज सिधौटी। प्रधानाध्यापक राजकुमार मौजूद थे। बच्चे अध्यापक द्वारा दिए गए गणित के सवालों में उलझे थे। सहायक अध्यापक दीपक नहीं मिले। बताया गया कि छुट्टी पर हैं। यहां कुल 78 में 30 बच्चे उपस्थित थे। भोजन बन रहा था। केस-दो
समय 11:18 बजे। प्राथमिक विद्यालय सिधौटी द्वितीय। 108 बच्चों में 45 मौजूद मिले। सहायक अध्यापक नरेंद्र कुमार व शिक्षामित्र हरिश्चंद्र यादव ड्यूटी पर मौजूद थे। भोजन बन रहा था। सहायक अध्यापक ने बताया कि अक्टूबर माह से ही मिड डे मील का पैसा नहीं है। उधारी के सहारे बच्चों को भोजन दिया जा रहा है। यहां तैनात रसोइया राजकला, कमला व रीता ने बताया कि जुलाई से मानदेय नहीं मिला। केस-तीन
समय 11:45 बजे। प्राथमिक विद्यालय सेमरी कला। यहां तैनात दोनों अध्यापक विष्णु कुमार व पुनीत कुमार नदारद मिले। परिसर में स्थित आंगनबाड़ी भवन में कार्यकत्री रीना सिंह बच्चों को पढ़ाने में जुटी थीं। ग्रामीणों ने बताया कि एक अध्यापक अक्सर नदारद रहते हैं। जिम्मेदार के बोल
-खंड शिक्षा अधिकारी बेलसर आरपी सिंह ने बताया कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी