गोण्डा : यूपी में शिक्षामित्र ने आग लगाकर की खुदकुशी
हिन्दुस्तान संवाद ,करनैलगंज(गोण्डा)।उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में करनैलगंज तहसील के मलौना गांव के पांडे पुरवा निवासी 42 वर्षीय शिक्षामित्र कैरव प्रताप ने रविवार की रात करीब 10 बजे के आसपास अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर खुदकुशी कर ली। आग व धुंआ देखकर परिजनों व पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई। जब तक कोई कुछ कर पाता तब तक बहुत देर हो चुकी थी। शिक्षामित्र का शरीर जल चुका था। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और गांव के पास ही मलौना घाट पर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
शिक्षामित्र कैरव प्रताप पांडे मलौना पथम प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र थे। समायोजन रद्द हो जाने के बाद वह मात्र दस हजार के मानदेय पर आ गए थे। इसके अलावा बार बार टीईटी परीक्षा में असफल होने की वजह से तनाव में रहते थे। घर की माली हालत खराब होने के चलते उनका मानसिक तनाव कुछ और बढ़ गया था। पिता राम सेवक पंडित की भी मौत हो चुकी है। जिससे पांच भाइयों में सबसे बड़े होने के चलते अपने पूरे परिवार की जिम्मेदारी इन्ही के कंधों पर थी।
बताते हैं कि कैरव प्रताप पत्नी गीता देवी व तीन बच्चो आकाश 12 आंचल 8 व प्रांजल 5 के साथ गांव के किनारे एक छोटे से मकान में रह कर किसी तरह जीवन यापन कर रहे थे। रविवार की शाम रोज की तरह पूरा परिवार खा पी कर सो चुका था। कि घर के दरवाजे पर कुछ जलने की बात पर सभी जग गये। देखा तो कैरव बुरी तरह से आग की लपटों से घिरे हुये थे। पत्नी गीता व बच्चो ने मिलकर बचाने का अथक प्रयास किया पर कामयाब न हो सके। चीख पुकार सुनकर पूरा गांव एकत्र हो गया। किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। पर तब तक कैरव की मौत हो चुकी थी। कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की पूरी जानकारी नही है। पता चला है कि परिवार के लोग पोस्टमार्टम नहीं कराना चाह रहे थे, इसलिए शव को परिजनों ने मलौना घाट ले जा कर अंतिम संस्कार कर दिया है।