अध्यापकों को छात्रों व अभिभावकों से जुड़ने का दिया मंत्र
शिक्षा क्षेत्र बड़रांव अंतर्गत बीआरसी अमिला पर प्रधानाध्यापकों एनपीआरसी व समन्वयकों की आवश्यक बैठक खंड शिक्षा अधिकारी माधवेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई।...
जासं, थानीदास (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र बड़रांव अंतर्गत बीआरसी अमिला पर प्रधानाध्यापकों, एनपीआरसी व समन्वयकों की आवश्यक बैठक खंड शिक्षा अधिकारी माधवेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई। खंड शिक्षाधिकारी श्री पांडेय ने छात्र, अध्यापक व अभिभावकों को एक-दूसरे से जुड़ने का मंत्र दिया। अध्यापकों, छात्रों का मनोबल बढाने के वास्ते उन्हें अपने भविष्य का निर्माण स्वयं करने के लिए प्रेरित करें। छात्रों को अपनी पसंद के क्षेत्र में जाने को ध्यान में रखते हुए सपनों को साकार करें। अपनी सोच को जो ऊंची उड़ान देता है, खुदा भी उसको नया आसमान देता है। अभिभावकों को अपने पुत्र और पुत्री का मित्र बनने के लिए प्रेरित करने को कहा। इस अवसर पर अखिलेश्वर शुक्ला, रामकेर यादव, विनोद राजभर, रमाकांत यादव, मिलन चौरसिया, अनिल श्रीवास्तव, अजय कुमार, गजाधर, अशोक सिंह आदि उपस्थित थे