बिना कनेक्शन वाले स्कूल बने मतदान केंद्र
जागरण संवाददाता, सहजनवां, गोरखपुर : लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही सारी प्रक्रिया पूरी करने के लिए शासन व प्रशासन कटिबद्ध है। कोई भी चूक नहीं होने पाए इसको दृष्टिगत रखते हुए अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करने में जुटे हैं। हालांकि बड़ी संख्या में ऐसे स्कूलों को मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां अब तक बिजली कनेक्शन ही नहीं है। हालांकि तहसील प्रशासन ने पत्र भेजकर बिजली आपूíत शुरू कराने का फरमान सुनाया है।1लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियां जोर-शोर से की जा रहीं हैं। सहजनवां तहसील में चुनाव के लिए लगभग साढ़े तीन सौ से अधिक बूथ बनाए गए हैं, जिसमें से अधिकांश परिषदीय विद्यालय हैं। बूथों पर कोई कमी नहीं रहे, इसके लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से लेकर तहसीलदार व लेखपाल भी लगातार जमीनी हकीकत देखने के लिए जा रहे हैं। बावजूद इसके अव्यवस्था दूर नहीं हो रही है। तहसील के लगभग 90 फीसद मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां पर विद्युतीकरण ही नहीं हुआ है। अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाने की जहमत नहीं उठाई गई है। जबकि जहां पोलिंग बूथ बनाए जाते हैं, उनका पहले निरीक्षण भी किया जा रहा है, ताकि कमियों को दूर किया जा सके। बावजूद इसके समस्या अब तक बनी हुई है। तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग को पत्र भेजकर बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए आदेश दिए गए हैं। शीघ्र ही सब कुछ सही करवा दिया जाएगा।