काउंसिलिंग के बाद भरे गए परिषदीय स्कूल
जागरण संवाददाता उन्नाव आम चुनाव को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने रविवार अवकाश के दिन...
जागरण संवाददाता, उन्नाव : आम चुनाव को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने रविवार अवकाश के दिन 68500 सहायक शिक्षक भर्ती में पात्र अभ्यर्थियों को स्कूल आवंटन करते हुए नियुक्ति पत्र बांटे, जिसे पाकर सभी के चेहरे खिल उठे। पुलिस बल की मौजूदगी में शांतिपूर्ण काउंसिलिग संपन्न कराई गई। आवंटित स्कूलों में सबसे ज्यादा सिकंदरपुर सरोसी और हिलौली ब्लाक के स्कूल भरे गए।
68500 सहायक शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में फेल हुए परीक्षार्थियों ने कोर्ट की शरण लेते हुए पुनर्मूल्यांकन कराया था। जिसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नौकरी का मौका मिला। परिषद से जारी सूची के आधार पर 183 आवेदक की काउंसिलिग जिले में आठ और नौ मार्च को जिला बेसिक शिक्षा मुख्यालय में पूरी कराई गई। आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने तेजी दिखाई। सख्त आदेश होने पर स्थानीय तौर पर भी कोई कसर नहीं छोड़ी गई। काउंसिलिग के तीसरे दिन रविवार को आवंटित सीटों पर शामिल हुए आवेदकों को सुबह 10 बजे बुलाया गया था। करीब 45 मिनट बाद स्कूलों का आवंटन को लेकर ओपन काउंसिलिग शुरू हुई। इसमें आवेदकों से स्कूलों को चयनित करने का ऑप्शन दिया गया। शाम चार बजे नियुक्ति पत्र बांटे गए।
--------------------
पैनल में बदले गए तीन चेहरे
- स्कूल आवंटन की प्रक्रिया को पूरा कराए जाने के लिए खंड शिक्षाधिकारियों (बीईओ) के पैनल में सुषमा सेंगर, मधुलिका बाजपेई, शैलेंद्र कुमार वर्मा को रखते हुए अरूण अवस्थी, प्रवीण दीक्षित और दाताराम के स्थान पर बांगरमऊ बीइओ राजेश कुमार कटियार, मियागंज बीइओ दिनेश सिंह, गंजमुरादाबाद के विनोद कुमार गौतम रखा गया। बीएसएस बीके शर्मा की अध्यक्षता में प्रक्रिया पूरी करायी गई।
--------------------
सबसे ज्यादा स्कूल रहे
- रिक्त सीटों हिलौली ब्लाक 15, मियागंज और पुरवा आठ-आठ, नवाबगंज और सफीपुर में सात-सात के अलावा सिकंदरपुर में 13। इन ब्लाक के अलावा अन्य ब्लाक में नौ से 10 स्कूल भरे गए।