बच्चों ने चित्र बनाकर बताया परिषदीय विद्यालय का मॉडल
विकास क्षेत्र जगत के उच्च प्राथमिक विद्यालय आमंगाव में मेरे सपनों का स्कूल नाम से गतिविधि कराई गई।...
बदायूं : विकास क्षेत्र जगत के उच्च प्राथमिक विद्यालय आमंगाव में मेरे सपनों का स्कूल नाम से गतिविधि कराई गई। बच्चों ने अपने सपने के स्कूल का चित्र बनाकर प्रदर्शित किया। कागज पर मन की बात लिखी। विद्यालय का नक्शा तैयार किया। गतिविधि के माध्यम से स्टाफ ने जाना कि बच्चे किस प्रकार का विद्यालय चाह रहे हैं। प्रधानाध्यापक संगीता शर्मा ने बताया कि कभी-कभार बच्चे को विद्यालय में अच्छा न लगने की वजह से वह नियमित रूप से विद्यालय नहीं आता। ज्यादातर बच्चों ने विद्यालय में स्वीमिग पूल, हर कक्ष में कंप्यूटर, फिश एक्वेरियम, खेल के मैदान होने की इच्छा जाहिर की है। कहा कि पुस्तक इतनी सरल होनी चाहिए कि बच्चा खुद ही उसे पढ़कर उसे समझ सके। विद्यालय डबल स्टोरी बने। अब्दुल अहद जांबाज ने बच्चों से गतिविधि कराई।